सार
गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पटना। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पटना में पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि लालू यादव उस कांग्रेस की गोद में बैठे हैं, जिसने हमेशा ओबीसी का विरोध किया।
अमित शाह ने कहा, "इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव सत्ता में रहे, इन्होंने कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नहीं किया। बिहार के पिछड़ा वर्ग के हितैशी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न दिया। कांग्रेस ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया। लालू भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए जिये।"
उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। लालू का एकमात्र लक्ष्य बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। ये लोग पिछड़ों का भला नहीं कर सकते। हमने कई प्रकार के काम गरीबों के लिए किए हैं। नरेंद्र मोदी ने 10 साल में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के लिए बहुत से काम किए हैं। लालू जिनकी गोद में बैठे हैं उस कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पिछड़ा-अति पिछड़ा का अपमान किया है।"
ओबीसी का विरोध करने वाली कांग्रेस की गोद में बैठे हैं लालू यादव
अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, मंडल कमिशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया। जब संसद में पेश हुआ तो राजीव गांधी ने 2 घंटा भाषण कर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया। भाजपा ने इसका समर्थन किया। आज लालू प्रसाद उसी कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठे हैं जिसने हमेशा ओबीसी का विरोध किया है।”
उन्होंने कहा, “पिछड़ा वर्ग आयोग को इतने सालों तक कांग्रेस पार्टी ने संवैधानिक मान्यता नहीं दी। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र के इंस्टीट्यूशन में कभी भी पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं दिया। वो काम भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया।”
भू माफियाओं को उलटा लटकाकर सीधा करेंगे
गृह मंत्री ने कहा, “मोदी सरकार ने ओबीसी उद्यमियों के लिए वेंचर कैपिटल फंड बनाया और ढेर सारे काम किए। जिन्होंने पूरा जीवन पिछड़ा-अति पिछड़ा का विरोध किया है। वो कांग्रेस पार्टी की गोदी में बैठे हुए लालू प्रसाद आपका भला कर सकते हैं क्या? वो एक ही काम कर सकते हैं। पिछड़ा और अति पिछड़ा की जमीन हथियाने का काम, गरीबों की भूमि हथियाने का काम। मैं इस मंच से लालू प्रसाद की पार्टी को चेताने आया हूं। बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है। भू माफियाओं को उलटा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा की सरकार करेगी। हमारी सरकार बनने के बाद, हमारी डबल इंजन सरकार एक कमेटी गठन करेगी। जिन्होंने गरीबों की जमीन कब्जाई है, इसके लिए कमेटी कठोर कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल भेजेगी।”
अपने कुनबे का भला करने के लिए लालू मांग रहे वोट
अमित शाह ने कहा, “लालू आप कितना भी कर लो, आप बिहार के पिछड़ा-अति पिछड़ा को बरगला नहीं सकते। नरेंद्र मोदी आपसे भारत को विकसित बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। ये लोग आपका वोट मांग रहे हैं अपने कुनबे का भला करने के लिए।”
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में कांग्रेस-DMK के बीच डील तय, राज्यसभा जाएंगे कमल हासन
उन्होंने कहा, “ये कश्मीर हमारा है या नहीं? धारा 370 हटनी चाहिए या नहीं? ये लालू कांग्रेस, सभी लोग मिलकर 75 साल से धारा 370 को संभालकर बैठे थे। आपने मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। धारा 370 को उन्होंने 5 अगस्त 2019 को समाप्त कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया। अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? ये लालू प्रसाद यादव है, जिसने आडवाणी को पकड़कर राम रथ को रोका था। लालू आप कुछ नहीं कर सकते। बिहार की जनता हमारे साथ है। मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी की।”
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: भाजपा-जन सेना-टीडीपी के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, जानें कौन सी पार्टी उतारेगी कितने उम्मीदवार