बिहार की लड़की का गजब है प्यार: सरकारी नौकर से रिश्ता तोड़कर बेरोजगारी लड़के से की शादी

Published : Mar 05, 2024, 03:47 PM IST
Bihar News

सार

बिहार के जमुई से जो मामला सामने आया है, वह बेहद हैरान करने वाला है। जहां एक लड़की ने सरकारी नौकरी वाले युवक से शादी नहीं की और अपने बेरोजगार प्रेमी से लव मैरिज कर ली।

पटना. हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसकी जिससे शादी हो वह पैसे वाला हो, अगर पति सरकारी नौकरी में हो तो इससे अच्छी तो कोई बात ही नहीं है। लेकिन बिहार के जमुई से जो मामला सामने आया है, वह बेहद हैरान करने वाला है। जहां एक लड़की ने सरकारी नौकरी वाले युवक से शादी नहीं की और अपने बेरोजगार प्रेमी से लव मैरिज कर ली।

पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना यह मामला

दरअसल, यह अनोखा मामला पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि यह मामला जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव का है। जहां एक लड़की ने अपने मंगेतर से अरेंज मैरिज करने से एक सप्ताह पहले अपने पांच साल पुराने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया। प्रेमी की खातिर उसने सरकारी जॉब वाले लड़के को भी ठुकरा दिया।

तिलक और शगुन की रस्मों के बाद भी लड़की नहीं मानी

बता दें कि तेतरिया गांव की रहने वाली वर्षा कुमारी का रिश्ता उसके परिवार ने एक सरकारी नौकरी करने वाले लड़के कर दिया था। जिसकी शादी 11 मार्च को होने जा रही थी। दोनों ही परिवार में विवाह की पूरी तैयारियां हो चुकीं थीं। शादी के कार्ड तक बट गए थे। इतना ही नहीं तिलक और शगुन की रस्में भी हो चुकी थी, लेकिन वर्षा यह सब पसंद नहीं आया। आखिर में अपने प्रेमी उमेश यावद को अपना जीवान साथी बनाकर उसके साथ भाग गई। दोनों ने हनुमान मंदिर में जाकर प्रेम विवाह कर लिया।

जमुई थाने में घंटों चला हाईवोल्टेज-ड्रामा

लड़की के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने किसी तरह लड़की का पता लगा लिया। पुलिस किसी तरह उसे जमुई थाने लेकर आई और समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लड़की अपने प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी रही। काफी देर तक यह हाईवोल्टेज-ड्रामा होता रहा।  बता दें कि प्रेमी के बेरोजगार होने के कारण परिवार नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी उससे हो।

 

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी