
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सेना में आरक्षण से जुड़े बयान ने राजनीतिक गलियारों में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता इस बयान पर आक्रामक हो गए हैं, और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो राहुल गांधी की जाति तक पूछ डाली है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें 'झूठ फैलाने वाला' और 'देश को तोड़ने वाला' करार दिया। राहुल गांधी के उस दावे पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना देश के 10 प्रतिशत लोगों के नियंत्रण में है, गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "ये झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते हैं। वे कह रहे हैं सेना में 10% लोग राज करते हैं। राहुल गांधी की जाति क्या है, वो देश की जनता भी जानना चाहती है। एक बार जान लें, क्योंकि आप जाति के पोषक हो गए हैं। आप हिंदू हैं या मुसलमान हैं?"
गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने राहुल गांधी पर सेना के शौर्य को गाली देने का आरोप लगाया और यहाँ तक पूछ लिया कि क्या राहुल गांधी पाकिस्तान के समर्थन में खड़े हैं। उन्होंने सवाल किया, "क्या आप बांग्लादेशी घुसपैठी और रोहिंग्या को सेना में डालोगे?" गिरिराज सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सेना में गरीब का बेटा जाता है और राहुल गांधी को यह दर्द मालूम नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी या तो देश को तोड़ना चाहते हैं या उनका दिमाग खराब है, क्योंकि उनके पास कोई जानकारी या सबूत नहीं है, वह केवल भ्रम फैलाते हैं। उन्होंने महागठबंधन के भीतर डिप्टी सीएम पद की मांग को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय यह पद मांग रहा है, तो आप दें या न दें, लेकिन इसके लिए देश को दोष न दें।
गिरिराज सिंह के अलावा, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि राहुल गांधी को क्या हो गया है कि चुनाव बिहार में हो रहा है और बयान हरियाणा को लेकर दे रहे हैं।
रूडी ने कहा, "जिस प्रकार का बयान वो दे रहे हैं, मुझे लगता है कि लोकतंत्र और संविधान के प्रति उनकी आस्था समाप्त हो रही है। उन्हें आने वाले दिनों में बिहार में हार के संकेत पूरे तौर से मिल रहे हैं।"
दरअसल, मंगलवार को एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया था कि देश के 10 प्रतिशत लोग भारतीय सेना सहित कॉरपोरेट, नौकरशाही और न्यायपालिका पर नियंत्रण रखते हैं। उन्होंने कहा था कि बैंकों का सारा पैसा उनके पास जाता है और नौकरशाही के अधिकतर पदों पर भी उनका दबदबा है। राहुल ने कहा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी, जिसमें दलित, महादलित, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक शामिल हैं, उनका प्रतिनिधित्व प्रमुख क्षेत्रों में कम है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।