पटना मेट्रो में नौकरियां! सुनहरा अवसर, आवेदन करें, पढ़ें पूरी जानकारी

Published : Dec 29, 2024, 06:01 PM IST
job

सार

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभिन्न पदों पर भर्तियां कर रहा है। असिस्टेंट मैनेजर से लेकर डायरेक्टर तक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। अंतिम तिथि 06 जुलाई 2025 है।

Job in patna: पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका दे रहा है। ये भर्तियां असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, डायरेक्टर, चीफ फाइनेंस ऑफिसर कम डायरेक्टर समेत कई पदों पर होने जा रही हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार PMRCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पटना मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, डायरेक्टर, चीफ फाइनेंस ऑफिसर कम डायरेक्टर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें पदों की संख्या 29 है और उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पदों के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदों के हिसाब से 65 वर्ष है। इसके लिए आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 19 जून, 2025 है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06 जुलाई, 2025 है। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में इस नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। दी गई सभी जानकारी और निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि 06 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। जान लें कि किसी भी तरह की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान