Gopal Khemka Murder पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, तेजस्वी बोले- क्या अब भी ये जंगलराज नहीं?

Published : Jul 05, 2025, 01:16 PM IST
Tejashwi Yadav and rohini acharya on Gopal Khemka

सार

Patna News in Hindi: पटना में व्यवसायी की हत्या पर रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई गई है।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि नीतीश के राक्षस राज में बिहार में कानून व्यवस्था दफन हो गई है। राजधानी पटना के साथ-साथ पूरे राज्य में बेलगाम अपराध का आलम यह है कि अगर किसी दिन सुनने को मिले कि बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े मुख्यमंत्री आवास में घुसकर अपराध को अंजाम दे दें तो आश्चर्य नहीं होगा..!

लालू की बेटी रोहणी ने नीतीश सरकार को घेरा

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि वर्तमान बिहार का कड़वा और दुखद सच यह है कि नीतीश कुमार जी के संरक्षण वाली निकम्मी सरकार के राज में पूरा पुलिस-प्रशासनिक महकमा निकम्मे लोगों की टीम बन गया है, जो निकम्मेपन की पराकाष्ठा पार कर चुका है। आपराधिक घटनाओं के बाद बिहार पुलिस सिर्फ सीसीटीवी फुटेज चेक करने और जांच की औपचारिकता पूरी करने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाती है। रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठकों की औपचारिकता पूरी कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं और पुलिस विभाग के मुखिया और जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वही घिसी-पिटी बातें दोहराकर अपनी पीठ थपथपाते हैं।

तेजस्वी ने भी नीतीश कुमार को बनाया निशाना

गोपाल खेमका पर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि पटना में पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर बिहार के एक बड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई! बिहार में हर महीने सैकड़ों व्यवसायियों की हत्या हो रही है, लेकिन क्या आप इसे जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि शास्त्रों में इसे ही मीडिया मैनेजमेंट, परसेप्शन मैनेजमेंट और इमेज मैनेजमेंट कहा गया है। 

आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए शुक्रवार की देर रात जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास खेमका की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद शनिवार की सुबह उनका शव उनके आवास पर लाया गया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान