ऐसा क्या हुआ जो 17 साल के रिश्तों पर पड़ गया भारी, पति ने रच डाली खौफनाक साजिश, किसी को नहीं था ऐसा अंदेशा

Published : Mar 31, 2023, 09:11 PM ISTUpdated : Mar 31, 2023, 09:13 PM IST
Gopalganj news man killed his wife and absconded with neighbor lady

सार

बिहार के गोपालगंज से ऐसी वारदात सामने आई है। जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार तार कर दिया है। हम आपको ऐसे हैवान पति की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसने पड़ोसन के प्यार में अपने 17 साल के रिश्ते को दरकिनार कर दिया। 

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज से ऐसी वारदात सामने आई है। जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार तार कर दिया है। हम आपको ऐसे हैवान पति की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसने पड़ोसन के प्यार में अपने 17 साल के रिश्ते को दरकिनार कर दिया। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली। चार बच्चों वाली पड़ोसन के साथ पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो उसका उत्पीड़न करना शुरु कर दिया और एक दिन उसके विश्वास का गला ही घोंट दिया, पत्नी को जहर देकर मार डाला और पड़ोसन के साथ फरार हो गया। आपके जेहन में भी सवाल कौंध रहा होगा कि ऐसा क्या हुआ कि जो 17 साल के रिश्ते पर भारी पड़ गया, वह हम आपको बताने जा रहे हैं। हालांकि पूरा सच पुलिसिया पड़ताल में ही सामने आ सकेगा।

17 साल पहले हुई थी शादी

मामला गोपालंगज के विशंभरपुर इलाके के धूपसागर फुलवरिया गांव का है। 17 साल पहले यहीं के निवासी नंदजी राम से नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव की रीना देवी (33 वर्षीय) की शादी हुई थी। मृतका रीना देवी के भाई का कहना है कि नंदजी राम का पड़ोसन के साथ अवैध संबंध था। उसका पति विदेश में रहता है। मौका देखकर नंदजी रात में अपनी पड़ोसन के घर चला जाता था। एक दिन रीना देवी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। यहीं से विवाद शुरु हो गया। पति ने रीना की पिटाई शुरु कर दी। दोनों के बीच झगड़े शुरु हो गए और एक दिन आरोपी ने अपनी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी।

लड़की पैदा करने की जिद पर अड़ा था पति

अपनी बहन की मौत के बाद चंदन कुमार ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोप के आधार पर केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मृतका के भाई का यह भी कहना है कि कुछ दिन पहले उनकी बहन के यूट्रस में प्रॉब्लम सामने आई थी। उसके बाद आपरेशन कर उसे हटाया गया था। आरोपी बार बार एक लड़की पैदा करने की जिद पर अड़ा था। बहरहाल, पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिवार वालों का सौंप दिया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र
सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख