-1680185905468.jpg)
समस्तीपुर। एक युवक का अपनी चचेरी बहन से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साल भर पहले दोनों ने मैरिज भी कर ली। घर वालों को यह जानकारी हुई तो लड़की को रिश्तेदार के यहां भेज दिया गया। लड़की की मॉं को यह पसंद नहीं था, वह इसका विरोध भी दर्ज कराती थी। युवक को अपनी चाची का विरोध करना पसंद नहीं था। उसने रात में अपनी चाची की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है।
चचेरी बहन से शादी के बाद परिवार का माहौल था खराब
घटना घटना मोहिउद्दीनगर के सिवैसिंहपुर गॉंव की है। यहीं के रहने वाले एक परिवार के युवा शख्स धीरज कुमार की अपनी ही चाची की बेटी से आंखे चार हो गईं। लड़की और उसके चचेरे भाई का अवैध संबंध भी था। दोनों के बीच तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसा नहीं कि परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं थी। पर प्रेमी जोड़े ने परिवार की कोई बात नहीं सुनी और लगभग एक साल पहले दोनों ने शादी भी रचा ली। इसका खुलासा हुआ तो लड़की के पिता पवन सिंह और मॉं बबीता देवी ने बेटी को उसकी मौसी के यहां रहने के लिए भेज दिया। लड़की की मौसी वैशाली के सहदेई बुजुर्ग की निवासी हैं।
दूसरे राज्य में भेजे जाने की खबर से धीरज आपे से हुए बाहर
मामला शांत करने के लिए परिवार के लोग लड़की को बिहार से दूसरे राज्य में भेजने की तैयारी में जुटे थे। यह बात जब युवक धीरज कुमार को पता चली तो उसे बुरा लगा और उसने अपनी चाची के हत्या की योजना बनाई। बीते सोमवार की रात को उसने अपनी चाची पर सिलबट्टे के पत्थर से वार कर दिया, इतना मारा की चाची की मौके पर ही मौत हो गई और फिर दरवाजा बंद कर चला गया।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी
पुलिस ने केस दर्ज कर पूछताछ शुरु की तो परिवार वालों ने भूमि विवाद का केस बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पर कड़ाई से पूछताछ में सच सामने आ गया। आरोपी युवक धीरज को बुधवार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और सिलबट्टे का पत्थर व गमछा बरामद किया है। उन पर खून लगे हुए थे। आरोपी के खून के सैंपल भी लिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में परिवार के ही 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस को दी गई शिकायत में घटना की वजह नहीं बताई गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।