ये केस देख पुलिस भी दंग: श्मशान में डेली डेड बॉडी लेकर जाते थे कुछ लोग, जलाते थे रात भर चिता!

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। आप भी सुनकर दंग रह जाएंगे। कुछ लोग श्मशान में डेली डेड बॉडी लेकर जाते थे और पूरा रात श्मशान में ही गुजारते थे। कुछ निश्चित लोगों द्वारा रोज श्मशान में लाश ले जाने की सूचना पुलिस को दी गई।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। आप भी सुनकर दंग रह जाएंगे। कुछ लोग श्मशान में डेली डेड बॉडी लेकर जाते थे और पूरा रात श्मशान में ही गुजारते थे। कुछ निश्चित लोगों द्वारा रोज श्मशान में पूरे विधि विधान से लाश ले जाने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को भी इस पर शक हुआ। एक दिन रात में पुलिस श्मशान पहुंची तो वहां मौजूद लोग भागने लगे। पता चला कि चिता की आड़ में शराब की भट्टी चलाई जा रही थी।

चिता की जगह शराब की भट्टी

Latest Videos

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि सदर इलाके के माधोपुर सुस्ता श्मशान घाट पर कुछ लोग प्रतिदिन लाश लेकर आते हैं, पूरे विधि विधान के साथ श्मशान में अंतिम संस्कार की तैयारी चलती थी। वह लोग पूरी रात श्मशान में ही ठहरते थे और सुबह निकलते थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस को शंका हुई। पुलिस वालों को इस बात का एहसास नहीं था कि श्मशान में चिता की जगह शराब की भट्टी जलाई जा रही है।

भारी मात्रा में देसी शराब बरामद

बहरहाल, पुलिस वाले रात के समय अचानक श्मशान पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई अब पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस वालों ने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि शराब माफिया श्मशान में दारू की भट्टी चला रहे हैं। मौके से प्राप्त सामानों को जब्त करने के बाद अगले दिन सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की। पुलिस का कहना है कि बदमाश चिता की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे थे। मौके से गैस सिलेंडर, बर्तन और पाइव वगैरह बरामद किया गया है। लोगों को शक न हो, इसलिए शराब माफिया डेड बॉडी के रूप में शराब बनाने की चीजें लेकर जाते थे। पुलिस शराब बनाने वालों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस भी हैरान

बिहार में शराबबंदी लागू है। उसके बावजूद शराब का गोरखधंधा करने वाले नित नये नये पैंतरे आजमा रहे हैं। पुलिस ने ताबूत तक में शराब की बोतलें बरामद की है। पर शराब के धंधे का इस नई रणनीति ने पुलिस के भी माथे पर बल ला दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी