बिहार में रंगदारी मांगने का ये पत्र वायरल: श्रीमान सविनय निवदेन है कि 50 लाख रुपया...अगर जिंदगी चाहिए तो...

बिहार के नवादा से रंगदारी मांगने का एक धमकी भरा पत्र वायरल हो रहा है। पत्र भी शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखते हुए लिखा गया है। तिलैया जंक्शन के सूचना पट्ट पर पत्र मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। 

नवादा। बिहार के नवादा से रंगदारी मांगने का एक धमकी भरा पत्र वायरल हो रहा है। पत्र भी शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखते हुए लिखा गया है। तिलैया जंक्शन के सूचना पट्ट पर पत्र मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। रेल अधीक्षक गया को संबोधित पत्र में 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। सूचना मिलने बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्र में ये लिखा गया

Latest Videos

यह पत्र स्टेशन मास्टर को सुबह 6 बजे मिला था। पत्र में रंगदारी न दिए जाने पर बड़े बाबू और गेट मैन के हत्या की बात लिखी है। पत्र में लिखा गया है कि, 'सेवा में...श्रीमान रेल अधीक्षक महोदय गया...​सविनय निवेदन है कि 50 लाख रुपया चाहिए, नहीं तो बड़ा बाबू को गोली मार दिया जाएगा और गेट मैन को मार दिया जाएगा। अगर जिंदगी चाहिए तो पैसा तिलैया नदी पुल के पास पहुंचा देना है। मांग करने वाले मखन दादा।

सभी एंगल से हो रही मामले की जांच

जीआरपी और आरपीएफ को पत्र की सूचना दी गई। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया है। रंगदारी मांगने के इस प्रकरण की जीआरपी ने तहकीकात भी शुरु कर दी है। नरहट थाने पर भी इस पत्र के बारे में सूचना दी गई है। पुलिस ने भी मौके पर निरीक्षण कर स्थिति को देखा। यह पता लगाया जा रहा है कि रंगदारी मांगने वाले मखन दादा कौन है। यह भी बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया पूरा मामला सामान्य विवाद से जुड़ा है। फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अधिकारी और कर्मचारी दहशत मे हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत इसलिए भी है, क्योंकि बिहार में आए दिन अपहरण और रंगदारी के मामले बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। स्‍टेशन मास्‍टर को यह पत्र सुबह 6 बजे प्राप्‍त हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025