दादा बने लालू यादव ने पोती को गोद में उठाया तो हो गए भावुक, बोले-जीवन में कभी-कभार मिला है ये अद्भुत पल

Published : Mar 28, 2023, 08:41 AM ISTUpdated : Mar 28, 2023, 09:28 AM IST
tejashwi yadav become father then lalu yadav  with rabri devi holding their granddaughter

सार

 बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री ने सोमवार को एक बेटी को जन्म दिया है। इस दौरान दादा बने लालू प्रसाद यादव अपनी पोती को गोद में लिए नजर आए। पास में दादी बनी राबड़ी देवी भी दिखाई दीं।

पटना (बिहार). लैंड फॉर जॉब मामले में परेशान चल रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव परिवार में इस वक्त जश्न का माहौल है। परिवार का हर सदस्य घर में आई नन्ही परी की खुशी में फूला नहीं समा रहा है। क्योंकि उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पापा जो बन गए हैं। सोमवार को उनकी पत्नी राजश्री ने एक सुंदर सी बेटी को जन्म दिया है। इसी बीच एक शानदार तस्वीर सामने आई है। जहां दादा बने लाल यादव अपनी पोती को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं।

लालू ने कहा-ऐसी खुशी जीवन में कभी कभार मिलती है...

दरअसल, राजद सुप्रीमों लालू यादव ने खुद अपनी पोती को गोद में लिए कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर की हैं। इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर दिल की बात कहते हुए लिखा-अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है।

लालू बोले-नन्हीं आखों का मिलान कुछ नया दिखाता है...

आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं। इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है। कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं।

पापा बने तेजस्वी ने कहा-खूबसूरत अवर्णनीय एहसास....

बता दें कि लालू के घर में नन्हीं परी ने परिवार के हर सदस्य के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। तेजस्वी की बहनों ने उन्हें बधाई देकर खुशियां मानना शुरू कर दिया है। पापा बन तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर अपनी बेटी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- "भगवान ने प्रसन्न होकर बेटी के रूप में उपहार भेजा है."। इसके कुछ देर बाद फिर तेजस्वी ने अपनी बिटिया और पत्नी राजश्री के साथ तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में लिखा-खूबसूरत अवर्णनीय एहसास....

बड़े पापा बने तेजप्रताप ने विधानसभा में बंटवाए लड्डू

वहीं बड़े पापा बने तेज प्रताप यादव ने अपनी नन्ही परी के आगमन पर अलग तरह से खुशियां मनाईं। वह सोमवार को मिठाई का डिब्बा लेकर विधानसभा पहुंचे थे। जहां उन्होंने सभी को लड्डू बंटवाए। इसके अलावा तेज प्रताप यादप ने ट्वीट करते हुए लिखा-नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है.…अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी...मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरो बधाई...

 

 

यह भी पढ़ें-बड़े पापा बने तेज प्रताप मिठाई लेकर पहुंचे विधानसभा, कहा- घर देवी आई हैं, अब सब संकट होंगे दूर

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी