बिहार के बेगूसराय में एक सेल्सगर्ल बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गई। बदमाश उसे 200 मीटर तक घसीटते रहें। उसने बदमाशों का मुकाबला किया। सड़क पर राहगीर भी थे, पर कोई युवती की मदद को आगे नहीं आया।
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक सेल्सगर्ल बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गई। बदमाश उसे 200 मीटर तक घसीटते रहें। उसने बदमाशों का मुकाबला किया। सड़क पर राहगीर भी थे, पर कोई युवती की मदद को आगे नहीं आया। अंत में उचक्कों ने युवती को मारपीट कर धकेला और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। मोबाइल स्नेचिंग की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर हुई वारदात
हुआ यूं कि नगर थाना इलाके के दीपशिखा रोड पर सीमा कुमारी मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर चल रही थीं। उस समय रात के लगभग 8 बज रहे थे। पीड़िता इस बात से अनजान थी कि उस पर उचक्कों की नजर है। अचानक बाइक सवार बदमाश युवती के मोबाइल पर झपट्टा मारता है। पर लड़की ने हाथ से अपना मोबाइल नहीं छोड़ा। बाइक सवार बदमाश उसे मोबाइल पकड़े हुए ही 200 मीटर तक घसीटते रहे। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक भी चल रहा था। राहगीर भी थे, पर किसी ने भी उस लड़की की मदद नहीं की। यह देखकर बदमाशों का भी हौसला बढ़ चुका था। उन्होंने लड़की को मारपीट कर जमीन पर धकेला और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। सड़क पर घिसटने से पीड़िता जख्मी हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
केस दर्ज, एक आरोपी से पूछताछ
जख्मी पीड़िता अपनी शिकायत लेकर नगर थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पहले पुलिस ने भी मोबाइल छिने जाने की वारदात को गंभीरता से नहीं लिया। युवती से ही तमाम सवाल पूछने शुरु कर दिए। पर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सब साफ हो गया। अब पुलिस भी युवती की तारीफ कर रही है।
युवती को पुरस्कृत करेगी पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का चेहरा साफ दिख रहा है। एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जल्दी ही स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा। पीड़िता को बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।