तमाशा देखते रहे राहगीर...बदमाशों से भिड़ी बहादुर लड़की 200 मीटर तक घिसटती रही, एक हिरासत में

बिहार के बेगूसराय में एक सेल्सगर्ल बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गई। बदमाश उसे 200 मीटर तक घसीटते रहें। उसने बदमाशों का मुकाबला किया। सड़क पर राहगीर भी थे, पर कोई युवती की मदद को आगे नहीं आया।

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक सेल्सगर्ल बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गई। बदमाश उसे 200 मीटर तक घसीटते रहें। उसने बदमाशों का मुकाबला किया। सड़क पर राहगीर भी थे, पर कोई युवती की मदद को आगे नहीं आया। अंत में उचक्कों ने युवती को मारपीट कर धके​ला और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। मोबाइल स्‍नेचिंग की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर हुई वारदात

Latest Videos

हुआ यूं कि नगर थाना इलाके के दीपशिखा रोड पर सीमा कुमारी मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर चल रही थीं। उस समय रात के लगभग 8 बज रहे थे। पीड़िता इस बात से अनजान थी कि उस पर उचक्कों की नजर है। अचानक बाइक सवार बदमाश युवती के मोबाइल पर झपट्टा मारता है। पर लड़की ने हाथ से अपना मोबाइल नहीं छोड़ा। बाइक सवार बदमाश उसे मोबाइल पकड़े हुए ही 200 मीटर तक घसीटते रहे। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक भी चल रहा था। राहगीर भी थे, पर किसी ने भी उस लड़की की मदद नहीं की। यह देखकर बदमाशों का भी हौसला बढ़ चुका था। उन्होंने लड़की को मारपीट कर जमीन पर धकेला और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। सड़क पर घिसटने से पीड़िता जख्मी हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

केस दर्ज, एक आरोपी से पूछताछ

जख्मी पीड़िता अपनी शिकायत लेकर नगर थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पहले पुलिस ने भी मोबाइल छिने जाने की वारदात को गंभीरता से नहीं लिया। युवती से ही तमाम सवाल पूछने शुरु कर दिए। पर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सब साफ हो गया। अब पुलिस भी युवती की तारीफ कर रही है।

युवती को पुरस्कृत करेगी पुलिस

पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का चेहरा साफ दिख रहा है। एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जल्दी ही स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा। पीड़िता को बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi