पुलिस जवान की मौत: बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर चढ़ा दी कंटेनर, तस्वीर देखकर दहल जाएंगे आप

बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। बदमाशों ने जिले के सरैया इलाके में गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पर शनिवार देर रात कंटेनर चढ़ा दी। कंटेनर को रोकने पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। बदमाशों ने जिले के सरैया इलाके में गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पर शनिवार देर रात कंटेनर चढ़ा दी। कंटेनर को रोकने पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उसमें एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस गाड़ी इस तरह क्षतिग्रस्त हुई है कि उसकी तस्वीर देखकर आप दहल जाएंगे। घटना में एक दारोगा और सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

चोरी के कंटेनर को रोकने की कोशिश कर रही थी पुलिस

Latest Videos

जानकारी के अनुसार, आटो लोड करके जा रही कंटेनर को पुलिस जवान रोकने की कोशिश कर रहे थे। उसी वक्त बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कंटेनर चोरी करके भाग रहे थे। पुलिस का कहना है कि चोरी के कंटेनर को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी में जवान सवार थे। ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी पर ही कंटेनर चढ़ा दिया। इस घटना में जवान महेश यादव की जान चली गई। मृत जवान पटना के मोकामा का निवासी है। घटना में घायल सब इंस्पेक्टर और सिपाही को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।​ चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। घायल दारोगा बीएन सिंह और सिपाही का इलाज किया जा रहा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह पुलिस की गाड़ी पर कंटेनर चढ़ाने में भी नहीं हिचके।

पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया, दो पुलिस वाले जख्मी

डीएसपी विपिन कुमार शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार की देर रात की है। यह घटना चोरी के कंटेनर को रोकने के दौरान घटी। इस घटना में एक पुलिस जवान की मौत हो गई, जबकि एक दारोगा व जवान घायल हुए हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस गाड़ी को कुचल कर भाग रहे कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। मृत सिपाही के परिजनों का बुरा हाल है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh