बिहार के मधेरपुर जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। एक शख्स ने शराब की डिमांड पूरी नहीं होने पर अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात को उसने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया।
मधेपुर। बिहार के मधेरपुर जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। एक शख्स ने शराब की डिमांड पूरी नहीं होने पर अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात को उसने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी बेटी पर ही थी। वह एक निजी कम्पनी में नौकरी करती थी। उसकी कुछ ही महीनों में शादी होने वाली थी। उसी की तैयारी के सिलसिले में वह घर आई हुई थी। पर जिस बाप की जिम्मेदारी बेटी की डोली को विदा करने की होती है। उसी बाप ने अपनी बेटी को अर्थी पर लिटा दिया। इस प्रकरण की इलाके में खूब चर्चा हो रही है।
अपनी शादी की तैयारी को लेकर आई थी गांव
मामला जिले के सिंहेश्वर इलाके के पतराहा टोला का है। शिवराम साह की सबसे बड़ी बेटी वंदना (24 वर्षीय) दिल्ली में एक निजी कम्पनी में काम करती है। शिवराम साह नशे का आदी है। बेटी ही परिवार का सारा खर्चा उठाती थी। उसकी शादी भी तय हो चुकी थी और मई माह में घर से उसकी डोली विदा करने की तैयारी की जा रही थी। उसी तैयारी के लिए वह गांव आई हुई थी।
बेटी से बार-बार करता था पैसे की डिमांड
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवराम साह परिवार की जिम्मेदारी निभाने के बजाए अपनी बेटी से बार बार शराब के लिए पैसा मांगा करता था। इसकी वजह से परिवार में कलह होता था। शराब के लिए पैसों की डिमांड को लेकर बाप बेटी में विवाद भी हुआ था। झगड़ा काफी बढ़ा। उसके बाद शिवराम घर से निकल गया।
पिता के साथ आया नकाबपोश शख्स गोली मारकर फरार
बताया जा रहा है कि रात लगभग 10:30 बजे वह घर वापस आया। उस समय उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। वह शख्स अपने मुंह पर गमछा लपेटे हुए था। घर पहुंचने पर वह वंदना से बात करने लगा और उसी दरम्यान उसने वंदना के सिर में गोली मार दी और बाइक से भाग गया। वंदना को गोली लगने के बाद कोहराम मच गया। परिवार के लोगों उसे आनन फानन में इलाज के लिए जननायक मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी पिता वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में लगी है। परिजनों ने नशेड़ी बाप पर ही हत्या का आरोप लगाया है।