बड़े पापा बने तेज प्रताप मिठाई लेकर पहुंचे विधानसभा, कहा- घर देवी आई हैं, अब सब संकट होंगे दूर

Published : Mar 27, 2023, 06:43 PM ISTUpdated : Mar 27, 2023, 06:51 PM IST
bihar deputy cm tejashwi yadav became father wife rajshree gave birth baby girl tej pratap yadav

सार

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पापा बन गए। उनकी पत्नी राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया है। पूरे परिवार में खुशियों की लहर है। वहीं बड़े पापा बने तेजप्रताप यादव विधानसभा में मिठाई का डब्बा लेकर पहुंचे।

पटना. लालू प्रसाद यादव के घर खुशियों का माहौल है। पूरा परिवार इस वक्त लक्ष्मी आने पर जश्न मना रहा है। क्योंकी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पापा जो बन गए हैं। सोमवार दोपहर उनकी पत्नी राजश्री ने एक सुंदर बेटी को जन्म दिया है। इस अवसर पर दादा-दादी से लेकर बुआ तक ने खुशी जाहिर की है। वहीं तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने विधानसभा में सभी नेताओं को मिटाई बांटकार अपनी खुशी जाहिर की।

मिठाई का डब्बा लेकर विधानसभा पहुंचे बड़े पापा तेज प्रताप

दरअसल, बड़े पापा बनने के बाद लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव सोमवार को विधानसभा में मिठाई का डब्बा लेकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सभी को लड्डू बंटवाए। इसके अलावा तेज प्रताप यादप ने ट्वीट करते हुए लिखा-नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है.…अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी...मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरो बधाई...

मुश्किल वक्त में लालू के घर आई नन्ही परी ने बिखेर दीं खुशियां

बता दें कि घर आई इस नन्हीं परी ने परिवार के हर सदस्य के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। तेजस्वी की बहनों ने उन्हें बधाई देकर खुशियां मानना शुरू कर दिया है। नहीं तो इस परिवार पर अभी तक ईडी और सीबीआई ने शिकंजा कसा हुआ है। एक दिन पहले ही तेजस्वी और मीसा भारती से ईडी ने 8-8 घंटे लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की है।

तेजस्वी ने पिता बनने पर यूं जाहिर की खुशी

वहीं पिता बनने की खुशखबरी सबसे पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ही दी। उन्होंने अपने ट्विटर पर अपनी बेटी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- "भगवान ने प्रसन्न होकर बेटी के रूप में उपहार भेजा है."। इसके कुछ देर बाद फिर तेजस्वी ने अपनी बिटिया और पत्नी राजश्री के साथ तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में लिखा-खूबसूरत अवर्णनीय एहसास....

यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव की बेटी की नई तस्वीर, परी को यूं लाड करते दिखे डिप्टी CM

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी