
Rain Alert: बिहार में मौसम बदलने वाला है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के गोपालगंज और सिवान जिले के कई इलाकों में अगले 2 से 3 घंटे के अंदर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है। साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान आने की भी आशंका जताई गई है। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: 10वीं छात्र फर्स्ट डिवीजन पास, फिर भी कर लिया सुसाइड, हर माता-पिता के लिए खबर
मौसम विभाग ने बताया है कि 12 से 16 मई के बीच बिहार के कई जिलों में लू चलने की संभावना है। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ज्यादा रह सकता है। पछुआ हवाओं के कारण गर्मी और तेज महसूस होगी। सबसे ज्यादा असर उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में देखा जाएगा। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल के शहरों में लू और तेज गर्मी का खतरा रहेगा। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और तेज धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।