बिहार हनी ट्रैप किडनैपिंग। बिहार में इन दिनों हनी ट्रैप के जरिए अमीर और रहीस बिजनेसमैन को फंसाने का गंदा खेल जोरों से चल रहा है। हाल ही में पुलिस ने मोबाइल पर महिलाओं द्वारा मीठी-मीठी बातें करे पुरुषों को फंसा कर फिरौती मांगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ताजा मामला दानापुर का है, जहां एक कारोबारी को हसीन दिलरूबा के चंगुल से सुरक्षित बचाया गया है। इस केस में 3 लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं।
बता दें कि गैंग में शामिल महिलाएं पैसे वाले लोगों को पहले अपने झूठे प्यार भरे मीठी-मीठी बातों में फंसाती थी। उसके बाद असली खेल खेला जाता था। जहां वो किसी होटल में बुलाने के क्रम में गिरोह के अन्य सदस्य की मदद से बीच रास्ते में ही पीड़ित को अगवा करवा लेती थी।
पकड़े गए लोगों के पास मिले हथियार
बिहार पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग के जिन 3 लोगों को पकड़ा है। उनके नाम इस प्रकार है-दीपक कुमार (बाढ़), रणधीर कुमार (पंडारक) और मुकेश कुमार (अथमलगोला जमालपुर)। इनके पास से एक पिस्टल, कट्टा, दो कारतूस और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। उन्होंने ताजा मामले में दानापुर निवासी पीड़ित फिनाइल कारोबारी से फिरौती मांगने की कोशिश की थी।
गया के रहने वाले कारोबारी को भी किया अगवा
एसपी ग्रामीण रौशन कुमार ने बताया-"गिरोह की एक महिला सदस्य ने 15 अगस्त को बख्तियारपुर में स्थित ममता होटल में मिलने के लिए बुलाया। निर्धारित स्थल पर पहुंचने के क्रम में ही पीड़ित का अपहरण कर लिया गया। इसके अलावा एक अन्य केस में गैंग ने गया के रहने वाले 40 वर्षीय कारोबारी को भी अगवा किया था।" पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने रामकृष्णा नगर के एक अपराधी के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसाकर फिरौती वसूलने की साजिश रची थी।
ये भी पढ़ें: रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ 2 महिलाओं में इश्क, पति को छोड़ा-अब आया नया ट्विस्ट