
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुकाबला कांटे का है, लेकिन सभी की निगाहें मिथिलांचल की 30 सीटों पर टिकी हैं। राजनीतिक गलियारों में यह माना जाता है कि इन सीटों का परिणाम ही नई सरकार की दिशा तय करेगा। इन 30 सीटों में से, 7 सीटें ऐसी हैं जो 'हॉट सीट' बन चुकी हैं और दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल हैं। इन सातों सीटों पर वर्तमान में राजद और माकपा का कब्जा है, और NDA इन्हें हर हाल में अपनी झोली में डालना चाहता है।
मिथिलांचल की 30 सीटों में से शेष 23 पर NDA का कब्जा है, लेकिन ये 7 सीटें विपक्षी गठबंधन (INDIA) के पास हैं। इनमें दरभंगा की एक, समस्तीपुर की चार और मधुबनी की दो सीटें शामिल हैं।
2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा ने मिथिलांचल की 30 में से 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से 7 सीटें ऐसी थीं, जहां लोजपा के उम्मीदवार भले ही नहीं जीते, लेकिन उन्होंने JDU (तब NDA में) के वोट काटकर RJD या CPM के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कर दी थी।
समस्तीपुर जिले की 7 सीटों में से 4 पर NDA को सीधा नुकसान पहुंचा। विभूतिपुर, हसनपुर, समस्तीपुर और मोरवा में लोजपा प्रत्याशियों को मिले अच्छे-खासे वोटों ने JDU उम्मीदवारों को दूसरे या तीसरे स्थान पर धकेल दिया और राजद या माकपा को जीत मिली। उदाहरण के लिए, हसनपुर में तेज प्रताप यादव की जीत के पीछे भी लोजपा के अर्जुन प्रसाद यादव को मिले 9,882 मतों की बड़ी भूमिका थी।
इस बार चिराग पासवान NDA गठबंधन का हिस्सा हैं। ऐसे में NDA की रणनीति स्पष्ट है: 2020 में जो 7 सीटें लोजपा के कारण झोली में नहीं आ पाई थीं, उन्हें इस बार हर हाल में जीतना है। चिराग के समर्थक अब गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए काम करेंगे, जिससे NDA का वोट बैंक मजबूत होने की उम्मीद है।
वहीं, INDIA गठबंधन भी इन सीटों को छोड़ने को तैयार नहीं है। इन सीटों पर काबिज राजद और माकपा विधायक अपनी मजबूत पकड़ और स्थानीय जातीय समीकरणों के दम पर अपनी जीत दोहराने की तैयारी में हैं।
चुनावी नतीजे आने तक, राज्य के दोनों प्रमुख गठबंधन के साथ-साथ मतदाताओं को भी इस बात का इंतजार है कि क्या चिराग पासवान की वापसी से NDA इन 'हॉट 7' सीटों को वापस जीत पाएगा या INDIA गठबंधन इन गढ़ों को बचाकर सरकार की दिशा बदलने में कामयाब होगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।