
Bihar Election 2025: विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश जेडीयू द्वारा आयोजित पंचायत-वार्ड-वार्डवार बूथ कमेटियों की दूसरे चरण की बैठक में बुधवार को बूथ जीतो-चुनाव जीतो का संकल्प लिया गया। इसी संकल्प को ध्यान में रखते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं की सक्रियता, आपसी समन्वय और सांगठनिक मजबूती की समीक्षा की।
प्रदेश कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना है और बिहार की बागडोर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मजबूत हाथों में सौंपनी है। विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लें। विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पिछले 20 वर्षों का शासनकाल बिहार की खुशहाली और सुशासन का प्रतीक रहा है।
ऐसे में हर कार्यकर्ता की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वह घर-घर जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाए। बैठक में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, वरिष्ठ नेता अनिल कुमार, परमहंस कुमार और मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मंडल मौजूद थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सियाराम मंडल ने अपने साथियों के साथ बुधवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री जयंत राज, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद थे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।