'रील्स' बना रही थी पत्‍नी...पति ने कर दिया बड़ा कांड, सड़क पर उतर आई पब्लिक, प्रशासन परेशान

Published : Apr 03, 2025, 04:35 PM ISTUpdated : Apr 03, 2025, 04:41 PM IST
crime news

सार

Bihar News in Hindi: बिहार के रोहतास जिले में एक महिला की रहस्यमयी मौत से सनसनी। आरोप है कि पति ने पत्नी की इंस्टाग्राम रील्स बनाने की आदत से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी।

Bihar News in Hindi: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। एक नवविवाहिता की रहस्यमयी हत्या के बाद से पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि पति ने पत्नी की इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की आदत से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। आइए, जानते हैं इस चौंकाने वाले मामले की पूरी कहानी।

रील्स बनाने से परेशान पति ने की हत्या?

बिक्रमगंज की रहने वाली 28 वर्षीय ममता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति टीपू साह पर आरोप है कि उसने ममता की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की।

शव गायब करने का आरोप

बुधवार सुबह जब मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना मिली, तो वे बिक्रमगंज पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे हत्यारे को बचा रहे हैं। गुस्साए लोगों ने आरा-सासाराम मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन होता देख थाना अध्यक्ष ललन सिंह को खुद मौके पर आकर लोगों को समझाना पड़ा। परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई थी, ताकि मामला कमजोर किया जा सके।

“अब ये दुनिया में नहीं रही...” पति ने फोन पर दी खौफनाक खबर

ममता देवी के पिता श्रीभगवान साह, मां बसंती देवी और अन्य परिजनों ने टीपू साह पर सीधा आरोप लगाया है। परिवार ने बताया कि मंगलवार की रात अचानक टीपू साह का फोन आया और उसने कहा, "ममता अब इस दुनिया में नहीं है।" यह सुनकर पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। ममता के दो छोटे बच्चे – बेटा अंगद कुमार और बेटी दर्पण कुमारी हैं, जो अब अपनी मां को खो चुके हैं।

पुलिस का बयान

थाना अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और कहा, "हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।" हालांकि, परिजन यह मानने को तैयार नहीं हैं कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी