
Bihar IAS Transfer List Today: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने शनिवार को 5 प्रमंडलों के कमिश्नर और 18 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस फेरबदल के तहत पटना के मौजूदा DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह को प्रोन्नति देकर पटना प्रमंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। उनकी जगह त्यागराजन एसएम को पटना का नया DM नियुक्त किया गया है।
सरकार का यह फैसला चुनावी तैयारियों और सुचारु प्रशासनिक कामकाज के लिहाज से अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 के बीच हो सकते हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक सटीक तारीखों की घोषणा नहीं की है। चुनाव प्रक्रिया में सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।