
Bihar News: बिहार के सहरसा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को सांप ने काट लिया जिसके बाद उसके परिजन न केवल महिला बल्कि उसे काटने वाले सांप को भी डब्बे में बंद करके अस्पताल ले आए। ये पूरा मामला भेलवा इलाके की है जहां महिला अपने घर की सफाई कर रही थी। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया।
महिला की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने इलाज के लिए तुरंत उसे अस्पताल ले जाने का फैसला किया। इसी बीच उन्होंने घर में ही सांप को पकड़ लिया और उसे एक डब्बे में बंद कर अस्पताल साथ ले गए।
यह भी पढ़ें: सामने आई 'बेवफा सोनम' और प्रेमी राज की पहली तस्वीर...क्या ये राजा की हत्या से पहले की सेल्फी है?
अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने डॉक्टरों को डब्बा दिखाते हुए कहा, यही सांप है जिसने काटा है। डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया, लेकिन समय पर इलाज न मिलने की वजह से महिला की मौत हो गई। डब्बे में सांप को देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि सांप को डब्बे में बंद रखा गया था फिर भी कर्मचारियों में खौफ बना रहा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।