
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को उड़ान के दौरान तकनीकी परेशानी आने पर पानी में हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी चार लोग सुरक्षित हैं।
वायुसेना के पायलट और जवान हेलीकॉप्टर में राहत सामग्री भरकर बाढ़ पीड़ितों को देने जा रहे थे। औराई पहुंचने पर हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई। पायलट ने उसे सूखी जमीन पर उतारने की कोशिश की, लेकिन बाढ़ के चलते आसपास पानी ही पानी था। मजबूरी में हेलीकॉप्टर को बाढ़ के पानी में ही उतारना पड़ा।
हेलीकॉप्टर को पानी में उतरा देखकर आसपास के गांव के लोग नाव से पहुंचे और जवानों की मदद की। घटना भरथुआ पंचायत के मधुवन बेशी गांव की है। ग्रामीणों की मदद से सभी को हेलीकॉप्टर से निकाला गया। एक जवान को प्राथमिक इलाज की जरूरत पड़ी है।
उड़ते समय टूट गया था हेलीकॉप्टर का ब्लेड
हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर ALH (Advanced Light Helicopter) है। बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के दौरान उसका एक ब्लेड टूट गया था। इसके बाद हेलीकॉप्टर को पानी में उतारना पड़ा। घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर भोजन के पैकेट बांट रहा था।
स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर में रखे भोजन के पैकेट को बाहर निकाला। SSP राकेश कुमार ने कहा, “हेलीकॉप्टर को औराई ब्लॉक के जल-जमाव वाले इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग भारतीय वायुसेना के जवान हैं। अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया था। हेलीकॉप्टर राहत सामग्री गिराने के बाद दरभंगा से आ रहा था।”
मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा, "सभी चार लोग सुरक्षित हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।"
बता दें कि नेपाल में भीषण बारिश के बाद बिहार के कुछ जिले पिछले कुछ दिनों से बाढ़ से जूझ रहे हैं। 11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर भोजन और अन्य राहत सामग्री के पैकेट गिरा रहे हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि इससे सीतामढ़ी और दरभंगा ज़िलों में दो लाख से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बिहार से दुल्हन लेकर आ रहा था राजस्थान, सुहागरात से पहले रास्ते में हो गया कांड
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।