कोर्ट मैरिज के वक्त ही पति-पत्नी में शुरु हो गया झगड़ा, अगले दिन कुएं में लाश मिली

पति-पत्नी के बीच कोर्ट में शादी करने के बाद ही झगड़ा शुरु हो गया। तब किसी को अंदाजा नहीं था कि इस शादी का क्या अंजाम होगा। अगले दिन ग्रामीणों ने कुएं में नवविवाहिता की लाश देखी। लड़की के परिवार वालों ने लड़का पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

जमुई। पति-पत्नी के बीच कोर्ट में शादी करने के बाद ही झगड़ा शुरु हो गया। तब किसी को अंदाजा नहीं था कि इस शादी का क्या अंजाम होगा। अगले दिन ग्रामीणों ने कुएं में नवविवाहिता की लाश देखी। लड़की के परिवार वालों ने लड़का पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव का है।

सलमा गांव के सनाउल से करती थी प्रेम

Latest Videos

मौरा गांव निवासी मोहम्मद मंजूर आलम की बेटी सलमा खातून गांव के ही सनाउल अंसारी से प्रेम करती थी। युवक और युवती के परिवार वालों को भी दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की भनक लग गयी। सनाउल अंसारी ने शादी करने के एवज में सलमा के पिता के सामने एक लाख रुपये की मांग रखी। उन्होंने सनाउल अंसारी को एक लाख रुपये दिए भी।

13 फरवरी को हुई कोर्ट मैरिज

दोनों ने 13 फरवरी को कोर्ट में शादी कर ली। सलमा के पिता का कहना है कि शादी के बाद जब सनाउल अंसारी से कोर्ट मैरिज के कागज मांगे गए तो उसने कागज देने से मना कर दिया। बस यहीं से दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गयी, जो विवाद में तब्दील हो गयी। कागज को लेकर पति-पत्नी में वहीं झगड़ा शुरु हो गया।

14 फरवरी को कुएं से बरामद हुई लाश

सलमा के पिता का आरोप है कि मंगलवार की रात सनाउल अंसारी, उसके पिता वकील अंसारी, मां ओर ननदों ने मिलकर सलमा की पिटाई की, फिर गला दबाकर मर्डर कर दिया और शव को कुएं में फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh