कोर्ट मैरिज के वक्त ही पति-पत्नी में शुरु हो गया झगड़ा, अगले दिन कुएं में लाश मिली

Published : Feb 15, 2023, 03:24 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 03:26 PM IST
murder

सार

पति-पत्नी के बीच कोर्ट में शादी करने के बाद ही झगड़ा शुरु हो गया। तब किसी को अंदाजा नहीं था कि इस शादी का क्या अंजाम होगा। अगले दिन ग्रामीणों ने कुएं में नवविवाहिता की लाश देखी। लड़की के परिवार वालों ने लड़का पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

जमुई। पति-पत्नी के बीच कोर्ट में शादी करने के बाद ही झगड़ा शुरु हो गया। तब किसी को अंदाजा नहीं था कि इस शादी का क्या अंजाम होगा। अगले दिन ग्रामीणों ने कुएं में नवविवाहिता की लाश देखी। लड़की के परिवार वालों ने लड़का पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव का है।

सलमा गांव के सनाउल से करती थी प्रेम

मौरा गांव निवासी मोहम्मद मंजूर आलम की बेटी सलमा खातून गांव के ही सनाउल अंसारी से प्रेम करती थी। युवक और युवती के परिवार वालों को भी दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की भनक लग गयी। सनाउल अंसारी ने शादी करने के एवज में सलमा के पिता के सामने एक लाख रुपये की मांग रखी। उन्होंने सनाउल अंसारी को एक लाख रुपये दिए भी।

13 फरवरी को हुई कोर्ट मैरिज

दोनों ने 13 फरवरी को कोर्ट में शादी कर ली। सलमा के पिता का कहना है कि शादी के बाद जब सनाउल अंसारी से कोर्ट मैरिज के कागज मांगे गए तो उसने कागज देने से मना कर दिया। बस यहीं से दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गयी, जो विवाद में तब्दील हो गयी। कागज को लेकर पति-पत्नी में वहीं झगड़ा शुरु हो गया।

14 फरवरी को कुएं से बरामद हुई लाश

सलमा के पिता का आरोप है कि मंगलवार की रात सनाउल अंसारी, उसके पिता वकील अंसारी, मां ओर ननदों ने मिलकर सलमा की पिटाई की, फिर गला दबाकर मर्डर कर दिया और शव को कुएं में फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र