कोर्ट मैरिज के वक्त ही पति-पत्नी में शुरु हो गया झगड़ा, अगले दिन कुएं में लाश मिली

पति-पत्नी के बीच कोर्ट में शादी करने के बाद ही झगड़ा शुरु हो गया। तब किसी को अंदाजा नहीं था कि इस शादी का क्या अंजाम होगा। अगले दिन ग्रामीणों ने कुएं में नवविवाहिता की लाश देखी। लड़की के परिवार वालों ने लड़का पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

जमुई। पति-पत्नी के बीच कोर्ट में शादी करने के बाद ही झगड़ा शुरु हो गया। तब किसी को अंदाजा नहीं था कि इस शादी का क्या अंजाम होगा। अगले दिन ग्रामीणों ने कुएं में नवविवाहिता की लाश देखी। लड़की के परिवार वालों ने लड़का पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव का है।

सलमा गांव के सनाउल से करती थी प्रेम

Latest Videos

मौरा गांव निवासी मोहम्मद मंजूर आलम की बेटी सलमा खातून गांव के ही सनाउल अंसारी से प्रेम करती थी। युवक और युवती के परिवार वालों को भी दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की भनक लग गयी। सनाउल अंसारी ने शादी करने के एवज में सलमा के पिता के सामने एक लाख रुपये की मांग रखी। उन्होंने सनाउल अंसारी को एक लाख रुपये दिए भी।

13 फरवरी को हुई कोर्ट मैरिज

दोनों ने 13 फरवरी को कोर्ट में शादी कर ली। सलमा के पिता का कहना है कि शादी के बाद जब सनाउल अंसारी से कोर्ट मैरिज के कागज मांगे गए तो उसने कागज देने से मना कर दिया। बस यहीं से दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गयी, जो विवाद में तब्दील हो गयी। कागज को लेकर पति-पत्नी में वहीं झगड़ा शुरु हो गया।

14 फरवरी को कुएं से बरामद हुई लाश

सलमा के पिता का आरोप है कि मंगलवार की रात सनाउल अंसारी, उसके पिता वकील अंसारी, मां ओर ननदों ने मिलकर सलमा की पिटाई की, फिर गला दबाकर मर्डर कर दिया और शव को कुएं में फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग