हादसा या लापरवाही? ट्रक के टायर में फंसा छात्र, सड़क पर 100 मीटर तक रगड़ते-रगड़ते गई जान

Published : Jul 24, 2025, 06:07 PM ISTUpdated : Jul 24, 2025, 06:13 PM IST
accident on Kanpur-Sagar highway

सार

UP Accident News: कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक की टक्कर से युवक ट्रक के टायर में फंसकर 100 मीटर तक घिसटता चला गया, जिससे उसके शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर-सागर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक ट्रक के टायर में फंसकर 100 मीटर तक घिसटता रहा, जिससे उसके शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने कार्रवाई के आश्वासन के बाद खुलवाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

ट्रक ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर

बिधनू थाना क्षेत्र के ओरियारा गांव निवासी 18 वर्षीय सूरज बीएससी का छात्र था। गुरुवार सुबह वह खेत में धान की रोपाई का काम कर रहा था। धान की बेड़ खत्म होने पर वह बेड़ लेने के लिए बाइक से कानपुर जा रहा था। कानपुर सागर हाईवे पर ओरियारा मोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक काफी दूर जा गिरी, जबकि सूरज ट्रक के टायर में फंस गया। युवक हाईवे पर 100 मीटर तक घिसटाता रहा। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाईवे जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- Rampur में दरिंदगी: पिता ने 8 महीने के मासूम को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो Viral-जानिए वजह

एसपी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चालक घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर हाईवे किनारे ट्रक खड़ा कर फरार हो गया। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी चालक के बारे में पता किया जा रहा। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पटना में NSUI का बवाल! विधानसभा घेराव से पहले पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता, चला वाटर कैनन

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र