कटिहार में मक्का सुखाने का खतरनाक खेल, जानें क्या है पूरा मामला?

Published : May 15, 2025, 03:02 PM IST
रोड पर मक्का क्यों सुखा रहे लोग?

सार

Farmers Drying Maize On Road: बिहार के कटिहार में हर साल किसान सड़क पर मक्का सुखाते हैं, जिससे फिसलन बढ़ जाती है और हादसों का खतरा बना रहता है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वह ऐसा क्यों करते हैं।

Farmers Drying Maize On Road: बिहार के कटिहार जिले में हर साल एक बड़ी परेशानी सामने आती है। यहां के किसान हर साल सड़क पर मक्का सुखाते हैं जिसके कारण सड़क पर फिसलन हो जाती है और लोगों को आने-जाने में काफी तकलीफ होती है। इसके कारण कई बार सड़क पर हादसे तक हो जाते हैं।

एक्शन मोड में आया परिवहन विभाग

इस समस्या को देखते हुए अब परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कटिहार के कुर्सेला, फलका, पोठिया और कोढ़ा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सड़क पर मक्का सुखाने पर सख्त रोक लगा दी है। लोगों को माइकिंग के जरिए जागरूक भी किया जा रहा है कि वे अपनी फसल सड़क पर न सुखाएं, क्योंकि यह दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन का कहना है कि अगर इसके बावजूद भी कोई नियम तोड़ता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बड़बोलापन बना मंत्री जी के लिए आफत! सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बढ़े संकट, क्या अब होगी गिरफ़्तारी?

सड़क पर मक्का क्यों सुखाते हैं किसान

आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर कटिहार के किसान सड़क पर ही मक्का क्यों सुखाते हैं? कटिहार के ज्यादातर किसानों के पास मक्का सुखाने के लिए न तो बड़ी जमीन है और न ही कोई वैकल्पिक सुविधा। मजबूरी में वे सड़क का सहारा लेते हैं, जो सबसे खुला और धूप वाला स्थान होता है। लेकिन उनके ऐसा करने से गंभीर खतरे भी पैदा हो जाते हैं।

कटिहार के कुर्सैला थाना क्षेत्र में 6 मई को एक स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 बारातियों की मौत हो गई। हादसे की वजह सड़क पर सुखाई जा रही मक्का थी, जिससे गाड़ियां फिसल गईं। पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। मक्का सड़क पर फैल जाने से रास्ता संकरा हो जाता है और ओवरटेक करना मुश्किल हो जाता है। रात के समय में खतरा ज्यादा हो जाता है।

150 से ज्यादा सड़क हादसे

जनवरी से जून 2024 तक जिले में 150 सड़क हादसे हुए, जिनमें 99 लोगों की जान गई। इनमें कई मामले मक्का की वजह से हुए फिसलन के कारण सामने आए हैं। अब प्रशासन ने सड़क पर मक्का सुखाने पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी