
कटिहार। नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए शुरु की गयी अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए कहा है कि अगले कुछ वर्षों में भारतीय सेना में 'हिजड़ों की फ़ौज' हो जाएगी। यह भी कहा कि यह योजना जिसके भी दिमाग की देन है, उसे फांसी पर चढा देना चाहिए। उनके इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। भाजपा ने उन्हें तुरंत नीतीश कैबिनेट से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की है। मंत्री के इस बयान के बाद बिहार के साथ देश की सियासत में भूचाल आ सकता है।
पूर्णिया में महागठबंधन महारैली की चल रही है तैयारी
दरअसल, बिहार के पूर्णिया में 24 और 25 फरवरी को महागठबंधन की महारैली होनी है। रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कटिहार में प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव रैली को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। शहर से लेकर गांवों तक लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। उसी सिलसिले में गुरुवार को उन्होंने प्रचार गाड़ी रवाना की। इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते वक्त वह सुरेंद्र यादव ने यह बात कही।
आरजेडी कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर भी बोला हमला
सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उसी दौरान सहकारिता मंत्री अग्निवीर योजना को लेकर किए गए सवाल पर भारतीय सेना पर ही विवादित टिप्पणी कर गए। उन्होंने कहा कि साढे आठ साल बाद देश हिजड़ों की फौज में शामिल हो जाएगा। योजना के तहत भर्ती सैनिकों की साढे चार साल में ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हो पाएगी। उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा।
रिटायर फौजी के नाम पर नहीं होगी शादी
सुरेंद्र यादव ने कहा कि उनकी शादी एक रिटायर फौजी के नाम पर नहीं होगी। अभी हमारी सेना मजबूत है। अग्निवीरों को साढे चार साल के लिए नौकरी देंगे तो इसका असर ठीक नहीं पड़ेगा। उन्होंने इस योजना को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें सेना पर नाज है, पर जो भी इस आशय का प्रस्ताव लेकर आया, उसे फांसी चढा देना चाहिए।
बीजेपी ने कहा- देशद्रोह का मुकदमा हो दर्ज
बीजेपी ने मंत्री सुरेंद्र यादव के विवादित बोल पर अपनी विरोध दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि नीतीश सरकार उन्हें तुंरत कैबिनेट से बर्खास्त करें, अन्यथा यही माना जाएगा कि उनके बयान में उनकी भी मौन सहमति है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।