बिहार में बवाल और ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कटिहार जिले से फिर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। जहां वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई। पथराव से ट्रेन के बोगी नंबर 6 की खिड़की के कांच बुरी तरह से टूट गए
कटिहार. बिहार में बवाल और ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कटिहार जिले से फिर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। जहां वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई। पथराव से ट्रेन के बोगी नंबर 6 की खिड़की के कांच बुरी तरह से टूट गए हैंहालांकि गनमीत यह रही है कि इस घटना में कोई गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है।
यात्री किसी तरह बाल-बाल बच गए
दरअसल, यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। जब कटिहार जिले के बलरामपुर में न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आ रही ट्रेन संख्या 22302 वंदे भारत एक्सप्रेस पर कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी की। पथराव से बोगी संख्या सी 6 के बर्थ नंबर 70 की खिड़की के शीशे टूट गए हं। जिस वक्त यह पत्थरबाजी हुई उस दौरान सीट पर बैठे यात्री किसी तरह बाल-बाल बच गए।
रेलवे विभाग और पुलिस एक्शन में
ट्रेन पर पथराव की घटना के तुरंत बाद रेलवे विभाग और पुलिस एक्शन में आ गया है। कटिहार मंडल के आरपीएफ ने बताया कि जहां वंदे भारत पर पथराव किया गया है, वह स्पॉट बिहार के कटिहार में बलरामपुर के अंतर्गत आता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटनास्थल की जानकारी ली जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक महीने के अंदर यह चौथी घटना
बता दें कि वंदे भारत पर पत्थरबाजी की घटना यह कोई पहली नहीं है। इससे पहले ही इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस पर इस तरह के पथराव की घटना से यात्रियों में दहशत है। अभी महज पश्चिम बंगाल के हावड़ा और न्यूजलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू हुए महज 21 दिन ही हुए हैं और ट्रेन पर पथराव की यह चौथी घटना है।