अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से राहत नहीं, 6 दिन के लिए फिर रिमांड पर भेजा, इस दिन होगी अगली सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने उन्हें फिलहाल ईडी की रिमांड पर ही भेज दिया है। 3 अप्रैल को मामले में फिर से सुनवाई की जाएगी।

Yatish Srivastava | Published : Mar 27, 2024 1:45 PM IST / Updated: Mar 28 2024, 04:14 PM IST

पटना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले के मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने केजरीवाल को फिलहाल ईडी की रिमांड में भेज दिया है।  हाईकोर्ट ने ईडी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की डेट 3 अप्रैल निर्धारित की है। ऐसे में फिलहाल अरविंद केजरीवाल को ईडी की हिरासत में ही रहना होगा। 

21 मार्च को पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार
दिल्ली में कथित शराब घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दो घंटे के लिए पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद राउज एवेन्यू  कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा था। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियां भी काफी प्रभावित हुई हैं। 

पढ़ें केजरीवाल केस में अभिषेक सिंघवी ने कहा, इलेक्शन के समय नेता को जेल में डालने का उद्देश्य उसे चुनाव प्रचार से रोकना

पहले बार कोई सीएम हवालात में
भारत के इतिहास में ये विरला ही मामला सामने आया है जबकि किसी सीएम को जेल जाना पड़ा हो। वहीं आम आदमी पार्टी के ज्यादातर वरिष्ठ नेता भी इस मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और पार्टी के सांसद संजय सिंह भी जेल में ही हैं। ईडी ने इस माह 15 मार्च को भारत राष्ट्र समिति विधायक और तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को भी गिरफ्तार किया है।  

केजरीवाल ने लगाया सरकार पर फंसाने का आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि कथित शराब  घोटाले मामले में सरकार के इशारे पर ईडी उन्हें फंसाने का प्रयास कर रही है। चुनाव से पहले सरकार इसलिए ऐसा कर रही है ताकि पार्टी की तैयारियां प्रभावित हों। वहीं आज अरविंद केजरीवाल की शुगर लेवल गिरने से तबीयत भी खराब हो गई थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!