सार

अरविंद केजरीवाल के कथित शराब घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज की हुई है। इससे पर्व अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी के अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की पीछे एक मात्र उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना लग रहा है। 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले के मामले में अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ईडी की कड़ी आलोचना की है। सिंघवी ने कहा कि ईडी ने आप पार्टी को निशाना बना रखा है। पार्टी के तीनों वरिष्ठ नेताओं को ईडी ने जेल में डाल दिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के तीन बड़े नेताओें के जेल जाने से इलेक्शन का काम भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं आज जेल में अरविंद केजरीवाल की तबीयत भी बिगड़ गई है।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे ये मकसद
लोक सभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियां कर रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी अपने दल के नेताओं की गिरफ्तारी से ही परेशान है। गिरफ्तारी के समय सिंघवी ने कहा कि दिल्ली या किसी भी मुख्यमंत्री को चुनाव के समय भी यदि गिरफ्तार कर लिया जाता है तो पार्टी कार्य प्रभावित होता है। चुनाव के समय नेता को गिरफ्तार करने का मतलब आप उसकी पार्टी प्रचार, रणनीति बनाने और तैयारियों को झटका देने का कारण लगता है। 

पढ़ें जेल में बिगड़ी CM अरविंद केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल के खतरनाक स्तर पर गिरने से हुई परेशानी

ईडी की याचिका पर तीन सप्ताह के समय को लेकर सिंघवी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक दिल की कैद भी किसी राज्य के लिए सीएम के लिए मौलिक अधिकार का मुद्दा है। ऐसे में किसी भी  राज्य के सीएम को इस तरह से गिरफ्तार करना ठीक नहीं

गिरफ्तारी के लिए तीन वजह काफी 
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चल रहे कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि किसी भी गिरफ्तारी के लिए तीन चीजें जरूरी हैं कि आरोपी के पास से कई सामग्री मिली हो, विश्वास करने की वजह या फि वह दोषी करार दिया हो। इन शर्तों के साथ ही किसी को गिरफ्तार किया जाता है।