
Khan Sir News: पटना से निकलकर देशभर के युवाओं के दिलों में खास जगह बनाने वाले खान सर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अपने सरल अंदाज, दिल से बात करने के अंदाज और छात्रों के जीवन में बदलाव लाने की सोच के लिए मशहूर खान सर ने ऐसा बयान दिया है, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में खान सर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि IAS देश नहीं बदल सकते। वे अच्छे एग्जीक्यूटिव होते हैं। उन्हें कोई भी काम दीजिए, वे उसे करेंगे। लेकिन अगर आप उनसे कुछ नया करने की उम्मीद कर रहे हैं, तो यह रेगिस्तान में पानी खोजने जैसा ही है। वे नए विचार नहीं दे सकते।
उन्होंने कहा कि होमी जहांगीर भाभा IAS नहीं थे, उन्होंने परमाणु बम बनाया था। सतीश धवन और विक्रम साराभाई ने अंतरिक्ष कार्यक्रम किए, वे भी IAS नहीं थे। एपीजे अब्दुल कलाम IAS नहीं थे, उन्होंने परमाणु बम और मिसाइल बनाई थी। एस स्वामीनाथन IAS नहीं थे, जिन्होंने हरित क्रांति की शुरुआत की। वर्गीज कुरियन भी आईएएस नहीं थे। खान ने कहा कि कोई ऐसा बड़ा काम बताइए जो किसी आईएएस ने किया हो…
खान सर का सफर पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर नामक कोचिंग संस्थान से शुरू हुआ। उनका सफर अब यूट्यूब और ऑनलाइन माध्यमों से देशभर के छात्रों तक पहुंच चुका है। उनकी पढ़ाने की शैली, गंभीर विषयों को हास्य के साथ समझाना और छात्रों की सोच को जागरूक करना उन्हें खास बनाता है। खान सर ने हमेशा छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियां भी सिखाई हैं। उनका मानना है कि अगर किसी युवा की सोच सही दिशा में हो तो वही युवा समाज को बदल सकता है।
खान सर के इस वायरल वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने इसे लाइक और शेयर भी किया है। वहीं, कमेंट में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।