
Khesarilal Yadav Join RJD: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल और उनकी पत्नी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं। दोनों को लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पार्टी में शामिल कराया। खबर है कि अब खेसारी लाल बिहार की छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। खेसारी लाल यादव ने कहा कि हम तेजस्वी भैया से बहुत दिनों से जुड़े हुए हैं और अब निश्चित तौर पर उनके साथ काम करने का अवसर मिलेगा। हम पूरे बिहार में घूम-घूम कर राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन का चुनाव प्रचार भी करेंगे। बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा।
तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल और उनकी पत्नी चंदा देवी के राजद ज्वॉइन करने की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अशीर्वाद भी लिया। वहीं, तेजस्वी ने खेसारी के इस कदम को पार्टी की पॉपुलैरिटी बढ़ाने और नई ऊर्जा का संचार करने वाला बताया।
ये भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: JDU की 101 कैंडिडेटों की फाइनल लिस्ट, देखें कौन हुआ बाहर, कौन अंदर?
तेजस्वी यादव ने खेसारीलाल की तारीफ करते हुए उन्हें भोजपुरी ही नहीं बल्कि देश का एक बड़ा एक्टर बताया। तेजस्वी ने कहा कि वे सिर्फ एक कलाकार नहीं बल्कि बड़े समाजसेवी भी हैं। उन्होंने कहा कि खेसारी को आज आनन-फानन में बुलाया गया और बड़ी खुशी की बात है कि आज हम लोगों के बीच ये राष्ट्रीय जनता दल को ज्वॉइन कर रहे हैं। साथ में हमारी भाभी चंदा देवी भी पार्टी की सदस्यता ले रही हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों से वादा कर चुके हैं कि 14 नवंबर के बाद जब सरकार हमारी बनेगी तो हमारे दो महीने तक इस मामले में कानून बनाकर प्रत्येक घर में जिस घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उसे घर के एक सदस्य को नौकरी देंगे। हम इस वादे को पूरा करके रहेंगे।
ये भी देखें : CM योगी आदित्यनाथ का बिहार में चुनावी हमला, कहा- 'अब कोई बिहार को लालटेन युग में नहीं ले जा पाएगा, विकास ही पहचान बनेगा'
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।