
पटनाः भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने अपने चुनावी हलफनामे में जो खुलासे किए हैं, उसने सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हलचल मचा दी है। कभी सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचकर गुज़ारा करने वाले खेसारी आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं।
नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति 1 करोड़ 68 लाख 99 हजार 138 रुपये है। उनकी पत्नी चंदा देवी के पास भी 90 लाख 2 हजार 361 रुपये की चल-अचल संपत्ति दर्ज है। दोनों की संपत्ति में बैंक बैलेंस, आभूषण, नकद राशि और जमीन-जायदाद सब शामिल हैं।
हलफनामे के अनुसार, खेसारी लाल यादव के पास 350 ग्राम सोना है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये है। उनकी पत्नी चंदा देवी के पास 25 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। खेसारी के नाम पर 85 लाख रुपये मूल्य की जमीन, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 20 लाख रुपये मूल्य की जमीन दर्ज है।
खेसारी लाल यादव की शैक्षणिक योग्यता भी चर्चा में है। हलफनामे के अनुसार उन्होंने साल 2003 में रामानंद उच्च विद्यालय, योगिया (एकमा) से मैट्रिक पास किया है। यानी, औपचारिक शिक्षा ज्यादा नहीं, लेकिन मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई।
छोटे से गाँव में जन्मे शत्रुघ्न कुमार यादव (खेसारी का असली नाम) ने बचपन में गरीबी का कड़वा स्वाद चखा। पिता मजदूरी करते थे, घर की हालत ऐसी थी कि कई बार भूखे सोना पड़ता था। खेसारी ने कम उम्र में स्कूल छोड़ दिया और परिवार की मदद के लिए सड़क किनारे नाच-गाना शुरू किया। धीरे-धीरे लोकगीतों से पहचान मिली और फिर भोजपुरी म्यूजिक एल्बम्स से उन्हें स्टारडम का रास्ता मिला।
उनकी तीसरी एल्बम ‘प्यार के चट्टा’ ने उन्हें पहचान दी। इसके बाद खेसारी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘साजन चले ससुराल’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ जैसी फिल्मों ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा का ‘किंग’ बना दिया। आज वो भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारों में से एक हैं। बताया जाता है कि वे एक फिल्म के लिए 40-50 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं।
भोजपुरी फिल्मों के बाद अब खेसारी राजनीति के मंच पर कदम रख चुके हैं। आरजेडी ने उन्हें छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पहले उनकी पत्नी चंदा देवी को टिकट मिलने की चर्चा थी, लेकिन तकनीकी कारणों से अंततः पार्टी ने खुद खेसारी को उम्मीदवार घोषित किया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।