
Kusheshwar Asthan Assembly Election 2025: कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव 2025 में जनता दल (यूनाइटेड) के अतिरेक कुमार जीत गए हैं। उन्हें 85685 वोट मिले। उन्होंने स्वतंत्र उममीदवार गणेश भारती को 36441 वोट से हराया। कुशेश्वरस्थान विधानसभा (Kusheshwar Asthan Assembly 78) बिहार के मधुबनी और दरभंगा जिले की सीमा के पास स्थित एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यह सीट पिछले कई वर्षों से जेडीयू और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर के लिए जानी जाती रही है।
इस विधानसभा सीट का इतिहास बताता है कि शशिभूषण हजारी ने 2010 से लेकर 2020 तक लगातार जीत दर्ज की, जिनकी लोकप्रियता और मेहनत ने कुशेश्वरस्थान को जेडीयू का मजबूत गढ़ बना दिया। 2021 में उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें उनके बेटे अमन भूषण हजारी ने शानदार जीत दर्ज की और पिता के राजनीतिक रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया।
नोट: शशिभूषण हजारी एससी समुदाय से आते थे। वह 12वीं पास थे। उनके पास करीब 1.60 करोड़ की चल अचल संपत्ति है। उन पर एक लाख की लायबिलिटी भी थी।
नोट: अमन भूषण हजारी मात्र 10वीं पास हैं। उन पर कोई क्रिमिनल केस तो नहीं हैं लेकिन 3.64 लाख की देनदारी जरूर है। डनकी कुल संपत्ती करीब 98.74 लाख रुपए है।
खास बात: इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार और JD(U) का दबदबा बरकरार है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।