मात्र 10 हज़ार कमाने वाले मजदूर को 2 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस

बिहार के गया जिले में एक मजदूर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा के टैक्स का नोटिस भेजा है, जबकि वह सिर्फ़ 10 हज़ार रुपये महीना कमाता है.

मात्र दस हज़ार रुपये महीना कमाने वाले एक मजदूर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दो करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. बिहार के गया जिले के इस मजदूर को 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा के टैक्स का नोटिस मिला है. इससे युवक और उसका परिवार काफी परेशान है. 

गया के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया में रहने वाले राजीव कुमार वर्मा को दो करोड़ रुपये का यह नोटिस मिला है. राजीव कुमार का कहना है कि यह नोटिस मिलने के बाद से ही वह और उनका परिवार सदमे में है और काफी परेशानी में है. पिछले कुछ दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार राजीव के घर आ रहा है. हालांकि, खबरों के मुताबिक, अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है. 

Latest Videos

राजीव कुमार कहते हैं कि वह एक मजदूर हैं और पूरी जिंदगी काम करने पर भी दो करोड़ रुपये नहीं कमा सकते. उन्होंने बताया कि उन्होंने 22 जनवरी 2015 को कॉर्पोरेशन बैंक की गया शाखा में 2 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट करवाया था, लेकिन 16 अगस्त 2016 को मैच्योरिटी से पहले ही उन्होंने यह पैसा निकाल लिया था. 

दो करोड़ का नोटिस मिलने के बाद राजीव कुमार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के दफ्तर भी गए. वहां उन्हें बताया गया कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ होगा. उन्होंने कहा कि एक अपील करने पर यह मामला सुलझ जाएगा. इसके बाद राजीव कुमार ने अपील भी कर दी. 

इस बीच, राजीव को जुर्माने के तौर पर दो दिन के अंदर 67 लाख रुपये जमा करने को कहा गया है. राजीव कुमार सवाल करते हैं, "मुझे तो यह भी नहीं पता कि इनकम टैक्स क्या होता है, ऐसे में जो व्यक्ति हर महीने 10,000 रुपये कमाता है, वह रिटर्न कैसे फाइल कर सकता है?" 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप