महिला जवानों से भरी बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्‍कर, 46 महिला पुलिसकर्मी घायल

लखीसराय जिले के मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के पास उस समय भीषण सड़क हादसा हुआ। जब बीएमपी-4 महिला बटालियन से भरी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुई हैं।

लखीसराय। लखीसराय जिले के मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के पास उस समय भीषण सड़क हादसा हुआ। जब बीएमपी-4 महिला बटालियन से भरी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुई हैं। हादसे के बाद हड़कम्प मच गया। घटना स्थल पर इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची। राहत व बचाव कार्य चला। घायल महिला जवानों को लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक बड़ा हादसा टला

Latest Videos

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रक ने जिस तरह से बस को ​टक्कर मारी थी। उसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो सकता था। पर एक बड़ा हादसा होते होते रहा गया। चालक अरविंद कुमार का कहना है कि वह जमालपुर से ट्रेनिंग के बाद महिला जवानों को लेकर डुमरांव वापस आ रहा था। अचानक मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि अनियंत्रित बस गड्ढे में गिरने से बच गई। यदि बस दो इंच और आगे बढ़ी होती तो गड्ढे में जा सकती थी। जिसकी वजह से बड़ी घटना हो सकती थी। पर हम सभी लोग सुरक्षित हैं।

फरार होने में सफल रहा ट्रक चालक

महिला पुलिस​कर्मियों के अनुसार, ट्रेनिंग से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बस में सवार ज्यादातर जवान जख्मी हुए हैं। पर ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा। एक्सीडेंट की लिखित शिकायत की गई है। बहरहाल, सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं। किसी भी कर्मी की हालत गंभीर नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग