महिला जवानों से भरी बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्‍कर, 46 महिला पुलिसकर्मी घायल

Published : Apr 23, 2023, 09:12 PM IST
accident in bihar

सार

लखीसराय जिले के मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के पास उस समय भीषण सड़क हादसा हुआ। जब बीएमपी-4 महिला बटालियन से भरी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुई हैं।

लखीसराय। लखीसराय जिले के मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के पास उस समय भीषण सड़क हादसा हुआ। जब बीएमपी-4 महिला बटालियन से भरी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुई हैं। हादसे के बाद हड़कम्प मच गया। घटना स्थल पर इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची। राहत व बचाव कार्य चला। घायल महिला जवानों को लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक बड़ा हादसा टला

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रक ने जिस तरह से बस को ​टक्कर मारी थी। उसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो सकता था। पर एक बड़ा हादसा होते होते रहा गया। चालक अरविंद कुमार का कहना है कि वह जमालपुर से ट्रेनिंग के बाद महिला जवानों को लेकर डुमरांव वापस आ रहा था। अचानक मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि अनियंत्रित बस गड्ढे में गिरने से बच गई। यदि बस दो इंच और आगे बढ़ी होती तो गड्ढे में जा सकती थी। जिसकी वजह से बड़ी घटना हो सकती थी। पर हम सभी लोग सुरक्षित हैं।

फरार होने में सफल रहा ट्रक चालक

महिला पुलिस​कर्मियों के अनुसार, ट्रेनिंग से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बस में सवार ज्यादातर जवान जख्मी हुए हैं। पर ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा। एक्सीडेंट की लिखित शिकायत की गई है। बहरहाल, सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं। किसी भी कर्मी की हालत गंभीर नहीं है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी