लालू यादव का दिल्ली AIIMS में ऑपरेशन, अब कैसी है सेहत? जानिए पूरी खबर

Published : Apr 03, 2025, 05:47 PM IST
lalu Yadav

सार

Lalu yadav News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दिल्ली एम्स में सर्जरी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीठ और हाथ के घाव का ऑपरेशन किया। जानें उनकी सेहत का ताजा अपडेट।

Lalu yadav News: बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का दिल्ली AIIMS में सफल ऑपरेशन हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे पिछले कुछ दिनों से पीठ और हाथ के गंभीर घावों से परेशान थे, जिसके कारण उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया। AIIMS के डॉक्टरों की टीम ने उनका सफल ऑपरेशन किया और अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट

दिल्ली AIIMS में लालू यादव के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैयार की गई थी। उनकी स्थिति को देखते हुए गुरुवार सुबह उनका ऑपरेशन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। ऑपरेशन के बाद उन्हें ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया। कुछ घंटों बाद सेहत में सुधार दिखने लगा और उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

लालू यादव की तबीयत क्यों बिगड़ी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, लालू प्रसाद यादव पहले से ही डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनके शरीर में पीठ और हाथ पर गहरे घाव हो गए थे, जिससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली AIIMS रेफर कर दिया।

फ्लाइट में चढ़ने से पहले तबीयत बिगड़ी

बुधवार दोपहर लालू यादव को पटना से दिल्ली ले जाने की तैयारी थी। फ्लाइट में चढ़ने से ठीक पहले उनकी ब्लड प्रेशर में गिरावट आ गई, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत पारस अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने स्थिति को कंट्रोल किया और फिर उन्हें रात की फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। एयरपोर्ट से उन्हें सीधा एम्स ले जाया गया और तुरंत मेडिकल टीम ने उनका इलाज शुरू किया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान