Bihar News in Hindi: बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव में चोरों का इतना खौफ है कि लोग दिन में भी अपने घरों में ताले लगाकर रहने को मजबूर हैं। 10 दिन में 10 चोरियों ने गांववालों की नींद उड़ा दी है। जानिए पूरा मामला।
Bihar News in Hindi: बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है। आमतौर पर लोग रात में अपने घरों में ताले लगाकर सोते हैं, लेकिन इस गांव में लोग दिन में भी अपने घरों में ताला लगाकर खुद को कैद रखने पर मजबूर हैं। वजह है—लगातार हो रही चोरी की घटनाएं। बीते 10 दिनों में 10 घरों में चोरी हो चुकी है, जिससे गांववालों की रातों की नींद और दिन का चैन दोनों छिन गए हैं।
दिन में भी ताले में बंद रहने को मजबूर लोग
गांववालों का कहना है कि चोरों का गिरोह इतना सक्रिय हो गया है कि वे बेखौफ होकर दिनदहाड़े भी चोरी कर रहे हैं। हालत यह हो गई है कि लोग दिन में भी घरों में ताले लगाकर बैठने को मजबूर हैं। गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे इस माहौल से डर और दहशत में जी रहे हैं।
मंदिर और आश्रम भी नहीं बचे, साधु-संतों तक को बनाया निशाना
चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि साधु-संतों के घर और मंदिरों तक को निशाना बना चुके हैं। आम लोगों के घरों के साथ-साथ गांव के मंदिरों और आश्रमों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं। इससे गांव के श्रद्धालु और साधु-संत भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
गांव के लोग खुद कर रहे हैं सुरक्षा के इंतजाम
पुलिस की लापरवाही से तंग आकर गांववालों ने अपनी सुरक्षा खुद करनी शुरू कर दी है। कई लोगों ने अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके। गांव के युवाओं ने रातभर पहरा देने का फैसला किया है। वे लाठियां और टॉर्च लेकर रात में गश्त कर रहे हैं ताकि चोरों को रोका जा सके। गांव के लोग अब हर अनजान व्यक्ति पर पैनी नजर रख रहे हैं।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
गांववालों का आरोप है कि उन्होंने कई बार पकड़ी दयाल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द ही चोरों को नहीं पकड़ा और गांव में सुरक्षा नहीं बढ़ाई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।