क्या है RJD का 'मिशन 16' गेम प्लान? नीतीश को बड़ा झटका देने की तैयारी में लालू-तेजस्वी यादव

बिहार में सियासी तापमान चरम पर है और सभी दल अपने-अपने पत्ते संभालने में जुट गए हैं। आगे क्या होगा, यह किसी को पता नहीं है लेकिन इस राजनैतिक खेल को जीतने की चाहत सभी दलों की है।

 

Bihar Politics. एक तरफ नीतीश कुमार आरजेडी को छोड़कर बीजेपी के साथ सत्ता संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजनीति के माहिर खिलाड़ी लालू यादव व्यूहरचना में जुट गए हैं। आरजेडी ने अब बयान देने शुरू किए हैं अभी तक के सभी डेवलपमेंट को अफवाह करार दिया है। इस बीच कांग्रेस पार्टी भी सक्रिय हो गई है और पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। रविवार का दिन बिहार की राजनीति में धमाकेदार होने जा रहा है क्योंकि तैयारियां हर तरफ से की जा रही हैं।

क्या है लालू यादव का नीतीश के लिए गेमप्लान

Latest Videos

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका देने की तैयारी की है। आरजेडी का गेम प्लान है कि फरवरी को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जेडीयू के कुछ विधायकों को अनुपस्थित करा दें। यह भी योजना है कि जेडीयू को तोड़ा जाए और कम से कम 16 विधायकों से इस्तीफा दिला दिया जाए। इससे विधानसभा में जेडीयू का संख्या बल 243 से घटकर 227 तक पहुंच जाएगा और नीतीश कुमार की सरकार बनते ही गिर जाएगी। यह रणनीति यदि सफल हो गई तो नीतीश को झटका लग सकता है। यही वजह है कि नीतीश ने रविवार को सुबह 10 बजे पार्टी के सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है।

आरजेडी 20 विधायकों को जुटाने में लगी

आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि हमारे पास नीतीश कुमार को हमारे साथ दोबारा वही करने से रोकने की योजना है। वह जो उन्होंने कई साल पहले किया था। हमारी पार्टी महागठबंधन का नेतृत्व करती है जो 243-मजबूत विधानसभा में बहुमत के निशान से 20 सीटों से कम है। झा ने दावा किया कि हम बहुमत जुटा लेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि जेडीयू से पहले आरजेडी सरकार बनाने का दावा कर सकती है।

यह भी पढ़ें

बिहार की पॉलिटिक्स में क्या चल रहा है? 10 प्वाइंट में समझें कैसे नीतीश कुमार बनेंगे 9वीं बार CM

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts