बिहार की 40 सीटों पर 7 चरणों में मतदान: कब-कब होगी वोटिंग, देखिए पूरा शेड्यूल

Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedul चुनाव आयोग ने लोकसभा की 543 सीटों पर होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देशभर में 7 चरणों में मतदान होगा। वहीं बिहार की 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव 7 फेज में वोटिंग डाली जाएगी।

 

पटना. निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) ने आज शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे बात अगर बिहार की करें तो राज्य की 40 लोकसभा सीट पर सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। जहां 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी तो वहीं 4 जून को रिजल्ट आएगा।

बिहार में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए होगी वोटिंग

Latest Videos

पहला चरण – 19 अप्रैल

(औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई)

दूसरा चरण – 26 अप्रैल

(किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर)

तीसरा चरण – 7 मई

(झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुर, खगड़िया)

चौथा चरण – 13 मई

(दरभंगा, उजियरपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, मुंगेर)

पांचवा चरण – 20 मई

(सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर)

छठा चरण – 25 मई

(वाल्मिकी नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज)

सातवां चरण – 1 जून

(नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, केराकत, जहानाबाद)

2019 लोकसभा चुनाव का क्या था रिजल्ट

40 सीटों वाले बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें 39 एनडीए ने जीती थीं। यानि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडूयी और लोजपा एनडीए के साथ थी। अगर पार्टी के हिसाब से बात करें तो भाजपा 17 सीटें जीतकर पहले स्थान पर थी। वहीं जेडीयू के 16 और अविभाजित लोक जनशक्ति पार्टी के 6 प्रत्याशी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। बात महागठबंधन की करें तो इनके खाते में महज एक ही सीट गई थी। कांग्रेस के प्रत्याशी सिर्फ किशनगंज सीट पर जीत दर्ज कर पाए थे। वहीं राजद का खाता तक नहीं खुला था।

बिहार में कितने राजनीतिक दल

बिहार राजनीति के लिए सबसे अहम माना जाता है। यहां चुनाव में जातिवाद और परिवारवाद खूब देखा जाता है। वैसे बिहार में करीब एक दर्जन राजनैतिक दल हैं। लेकिन मुख्यतौर पर जनता दल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी हैं। इन्हीं पाचों दल के उम्मीदवार जीतकर राज्य और केंद्र में सरकार चुनते हैं। जिसमें जेडीयू-लोजापा और बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं राजद और कांग्रेस का महागठबंधन है।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बिहार के 11 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी मैदान में है। पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वह बिहार की 11 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारेंगे। यानि ओवैसी की पार्टी MIM) बिहार की किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफरपुर और उजियारपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें-43 दिन का महापर्व: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 फेज में लोकसभा चुनाव 2024, रिजल्ट 4 जून को

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश