बिहार में सीट-शेयरिंग पर INDIA में तकरार, कांग्रेस को 9 सीट देने को तैयार लालू, रख दी ये शर्त

Published : Mar 28, 2024, 03:19 PM ISTUpdated : Mar 28, 2024, 03:35 PM IST
lalu yadav said to rahul gandhi get married

सार

राजद प्रमुख लालू यादव ने कांग्रेस को बिहार में 9 सीट ऑफर किया है। इसके लिए शर्त ये हैं कि झारखंड में राजद को दो सीटें देनी होगी।

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन खत्म हो गया है। अभी तक बिहार में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता नहीं हुआ है। कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसको लेकर तकरार है। इस बीच सूत्रों के अनुसार राजद प्रमुख लालू यादव ने कांग्रेस को 9 सीटें ऑफर किया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए शर्त भी रख दी है। लालू ने कहा है कि कांग्रेस को अगर बिहार में 9 सीटों पर चुनाव लड़ना है तो उसे झारखंड में राजद को दो सीटें देनी होगी।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को बिहार में किशनगंज, कटिहार, सासाराम, पटना साहिब, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर और मधेपुरा या सुपौल सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है। कांग्रेस को अगर ये 9 सीटें मंजूर हैं तो उसे झारखंड में राजद को दो सीटें देनी होगी। राजद झारखंड के चतरा और पलामू सीट से चुनाव लड़ना चाहता है।

राजद की ओर से कांग्रेस को साफ कहा गया है कि अगर उसे यह ऑफर मंजूर नहीं है तो बिहार में 6-7 सीटें ही मिल सकती हैं। सीट बंटवारे को लेकर समझौता होने से पहले ही लालू यादव अपने प्रत्याशियों को टिकट दे रहे हैं। इसके चलते विपक्षी गठबंधन की पार्टियों के बीच तनाव बढ़ गया है।

कांग्रेस में आकर फंस गए पप्पू यादव

पप्पू यादव ने पिछले दिनों कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय किया था। वह पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें यहां से टिकट देगी। इस बीच राजद ने जदयू से आई भीम भारती को पूर्णिया से टिकट दे दिया है। इससे पप्पू यादव हताश हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- सुप्रिया को मिली कंगना पर विवादित पोस्ट की सजा, पार्टी ने टिकट के बदले दी ये नसीहत

सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में कांग्रेस-राजद के बीच दरार

बता दें कि पिछले कुछ समय से बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच दरार सामने आ रही है। राजद की ओर से एकतरफा फैसला लेते हुए टिकट बांटे जा रहे हैं। राजद ने औरंगाबाद लोकसभा सीट से अभय कुशवाहा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इसको लेकर आपत्ति जताई है। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। यहां सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 मई, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के सबसे बड़े इलेक्शन लूजर, 238 बार मिली हार, इस बार भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर