कौन हैं बिहार के DM साहब, जिनकी कार ने 3 लोगों को मार डाला...सवार थी एक लड़की

बिहार के मधेपुरा में डीएम की कार की टक्कर से तीन लोगों को  मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था था कि मरने वालों की लाशें खून से सनी सड़क पर पड़ी थीं। जिस किसी ने हादसे का मंजर देखा उसका दिल दहल गया।

पटना. बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मधेपुरा जिले के कलेक्ट यानि डीएम की कार तीन लोगों को रौंदते हुए निकल गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था था कि मरने वालों की लाशें खून से सनी सड़क पर पड़ी थीं। मौके पर तनाव का माहौल ना हो इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लेकिन घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है। गनीमत यह है कि जिस वक्त यह एक्सीडेंट हुई उस दौरान गाड़ी में डीएम साहब सवार नहीं थे। बता दें कि कार में बॉडीगार्ड के अलावा एक लड़की सवार थी।

पटना से मधेपुरा जाने के लिए निकली थी डीएम की कार

Latest Videos

दरअसल, यह खौफनाक हादसा मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर हुआ है। डीएम की कार मंगलवार सुबह पटना से मधेपुर जाने के लिए निकली थी। लेकिन पहुंचने से पहले ही कार ने चार लोगों को कुचल दिया। जिसमें तीन लोगों ने दम तोड़ दिया और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हदासे की पुष्टि डीपीआरओ ने की है।

बॉडीगार्ड के अलावा एक लड़की भी बैठी थी

स्थानीय लोगों की मानें तो यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है। डीएम की गाड़ी में जिलाधिकारी और बॉडीगार्ड के अलावा एक लड़की भी बैठी थी। जबकि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। यह गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर मजदूरों को चपेट में ले लिया। मधेपुरा के डीएम की गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को घेरल लिया है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची है लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश की जा रही है।

कौन हैं डीएम जिनकी कार से हुआ एक्सीडेंट

बता दें कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ वो मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा की थी। मीणा मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और मधेपुरा में इनकी पहली पोस्टिंग हुई है। अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ कि हादसे के वक्त डीएम कार में मौजूद थे या नहीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी जब्त कर ली है। साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts