
पटना. उत्तर भारत और खासकर बिहार में छठ मैया का त्यौहार मनाया जा रहा है। लेकिन इस त्यौहार के बीच बिहार के लखीसराय में खूनी खेल हो गया। छठ घाट से लौट रहे एक परिवार के सदस्यों पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में 6 लोगों को गली लगी। जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई। वहीं चार युवकों की हालत सीरियस बनी हुई है।
एकतरफा प्यार में हत्यारा बना सनकी आशिक
दरअसल, यह घटना लखीसराय में कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले की है। जहां सोमवार सुबह एक परिवार सूर्य को अर्ध्य देकर लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में एक सनकी आशिक ने लड़की के परिवार के 6 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें तीन की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए जो अस्पताल में भर्ती हैं। यह पूरा मामला एकतरफा प्यार को लेकर है, जिसे सनकी आशिक ने अंजाम दिया।
त्यौहार की खुशियां चीखों में बदली…एक की अस्पताल में मौत
इस गोलीबारी में जिन दो लोगों की मौत हुई है वो आपस में सगे भाई थे। दोनों भाइयों की पत्नियां, पिता और बहन घायल हैं। वहीं खबर है कि एक युवक की मौत अस्पताल में हो गई है। सूचना मिलते ही डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश में जुट गए हैं।
पड़ोसी युवक करता था एकतरफा प्यार
लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि यह पूरा मामला एकतरफा प्यार का है। आरोपी का नाम आशीष चौधरी है, जो अपने घर के पास रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था। लेकिन लड़की उसे कई बार मना कर चुकी थी। इसके बाद भी वो उसे छेड़ता था। आरोपी जबरदस्ती शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। 0 दिन पहले हमलावर का इस परिवार संग विवाद भी हुआ था। इसी बात को लेकर उसने मौका देखते ही छठ पूजा से लौटते वक्त गोलीबारी कर दी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।