
Bihar News: बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली। भागलपुर के सुल्तानगंज निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महेश निवासी समीर रंजन चौधरी ने अपने चाचा के नंबर से वीपीएन का इस्तेमाल कर वॉट्सऐप कॉल के जरिए पीएमओ के अधिकारी को धमकी भरा मैसेज भेजा था।
एसएसपी के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर 72 वर्षीय मंटू चौधरी को पकड़ लिया, लेकिन उसके पास कीपैड वाला फोन था। फिर पुलिस ने समीर चौधरी को पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका अपने चाचा से जमीन का विवाद था, इसलिए उसने अपने चाचा को फंसाने की साजिश रची।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। वे रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे बिहार को कई बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर भीड़ नियंत्रण और निगरानी के लिए 5 हजार मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
इस दौरान 50 डीएसपी और 10 एसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद हैं। आम लोगों के लिए 80 एंट्री गेट बनाए गए हैं। जबकि 20 वीवीआईपी गेट लगाए गए हैं। साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए 8 एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। वहीं, आठ बेड वाला एक अस्थायी अस्पताल, 22 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। साथ ही एक अस्थायी थाना भी बनाया गया है।
इससे पहले 29 मई को पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था। करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से बना नया टर्मिनल हर साल एक करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है। साथ ही 1410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास किया गया था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।