बेतिया न्यूज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर से अपनी प्रगति यात्रा शुरू कर दी है। यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री पूरे तामझाम के साथ पश्चिमी चंपारण के बाल्मीकिनगर पहुंचे, जहां पौधारोपण करने के बाद सीएम ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान मझौलिया के शिकारपुर में एक अजीब नजारा देखने को मिला।
दरअसल, प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ मझौलिया के शिकारपुर पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद पार्टी नेताओं में सीएम को गुलदस्ता देने की होड़ मच गई। पार्टी नेता और कार्यकर्ता सीएम का स्वागत गुलदस्ता देकर करना चाहते थे, लेकिन इसी बीच मिट्टी खिसक गई और कई नेता गड्ढे में गिर गए।
इस घटना के बाद कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। खुद मुख्यमंत्री और उनके साथ मौजूद मंत्री विजय कुमार चौधरी इस पूरी घटना को देखते रहे। बाद में मुख्यमंत्री और मंत्री ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को गड्ढे में गिरे सभी नेताओं को उठाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएम आगे बढ़ गए।