नीतीश की यात्रा में गिरे नेता, मचा हड़कंप! क्या हुआ बेतिया में? देखें Video

Published : Dec 24, 2024, 01:09 PM IST
cm nitish kumar

सार

बेतिया में प्रगति यात्रा के दौरान नेताओं में सीएम को गुलदस्ता देने की होड़ मच गई। मिट्टी धंसने से कई नेता गड्ढे में गिर गए, जिससे अफरातफरी मच गई।

बेतिया न्यूज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर से अपनी प्रगति यात्रा शुरू कर दी है। यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री पूरे तामझाम के साथ पश्चिमी चंपारण के बाल्मीकिनगर पहुंचे, जहां पौधारोपण करने के बाद सीएम ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान मझौलिया के शिकारपुर में एक अजीब नजारा देखने को मिला।

कई नेता गड्डे में गिर गए

दरअसल, प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ मझौलिया के शिकारपुर पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद पार्टी नेताओं में सीएम को गुलदस्ता देने की होड़ मच गई। पार्टी नेता और कार्यकर्ता सीएम का स्वागत गुलदस्ता देकर करना चाहते थे, लेकिन इसी बीच मिट्टी खिसक गई और कई नेता गड्ढे में गिर गए।

घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल

इस घटना के बाद कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। खुद मुख्यमंत्री और उनके साथ मौजूद मंत्री विजय कुमार चौधरी इस पूरी घटना को देखते रहे। बाद में मुख्यमंत्री और मंत्री ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को गड्ढे में गिरे सभी नेताओं को उठाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएम आगे बढ़ गए।

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान