
Minapur Assembly Election 2025: मीनापुर विधानसभा सीट (Minapur Vidhan Sabha) मुजफ्फरपुर जिले की एक अहम और ग्रामीण बहुल सीट है। यह वैशाली लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है और यहां का चुनावी इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है। पिछले 25 सालों में इस सीट पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली राजद (RJD) को इस बार मुह की खानी पड़ी। JDU ने बड़ा उलटफेर करते हुए इस सीट पर अपना तीर चला दिया। यहां से नीतिश की पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार ने 113411 वोट हासिल कर 79173 वोट हासिल करने वाले आरजेडी कैंडिडेट राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 34238 वोटों से हराया। जनसुराज पार्टी किे तेज नारायण सहनी को 6633 वोट मिले।
2010 में मीनापुर में जदयू के दिनेश प्रसाद ने 42,286 वोट हासिल किए और राजद के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 5,402 वोटों से हराया। दिनेश प्रसाद को कुल 34% वोट मिले जबकि राजद को 30% वोट ही मिल पाए।
2015 में राजद ने शानदार वापसी की। इस बार राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने 80,790 वोट हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अजय कुमार को 23,940 वोटों से हराया। मुन्ना यादव को कुल 50% वोट मिले, जबकि अजय कुमार को 35% वोट मिले।
2020 का चुनाव बेहद रोमांचक रहा। इस बार मुकाबला RJD, JDU और LJP के बीच त्रिकोणीय हो गया। राजद के राजीव कुमार (मुन्ना यादव) ने 60,018 वोट हासिल किए। जदयू के मनोज कुमार को 44,506 और लोजपा के अजय कुमार को 43,496 वोट मिले। मुन्ना यादव 15,512 वोटों के अंतर से विजयी रहे। वोट शेयर में RJD को 33.5%, जदयू को 24.8% और लोजपा को 24.2% वोट मिले।
नोट: आरजेडी नेता राजीव कुमार 12वीं पास हैं। उन पर पांच आपराधिक केस दर्ज हैं। उनकी कुल संपत्ति दो करोड़ रुपए के आस-पास है और उन पर 50 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया भी है।
मीनापुर सीट पर यादव और मुस्लिम वोटरों की संख्या निर्णायक है। यादव परंपरागत रूप से राजद के साथ रहते हैं जबकि मुस्लिम वोट भी महागठबंधन की तरफ झुकाव रखते हैं। कुशवाहा समाज के वोटर यहां प्रभावी हैं और 2020 में जदयू व लोजपा, दोनों ने इसी समाज से उम्मीदवार उतारकर वोटों का बंटवारा कर दिया था। अनुसूचित जाति मतदाता 16.95% और मुस्लिम मतदाता करीब 10% हैं। यही वोटिंग ट्रेंड 2025 में भी अहम भूमिका निभाएगा।
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन बड़े मुद्दे हैं। ग्रामीण इलाका होने की वजह से यहां किसानों की समस्याएं और बेरोजगारी हमेशा चुनावी बहस में रहती हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।