बोर्ड एग्जाम पास करते ही देवर संग फरार हुई तीन बच्चों की मां, विदेश में रहता है पति

Published : May 22, 2025, 10:50 AM IST
देवर संग फरार हुई महिला

सार

Shocking News: बिहार के बांका में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है जहां मैट्रिक पास करने के बाद एक महिला अपने देवर के साथ फरार हो गई। महिला तीन बच्चों की मां है और उसका पति विदेश में रहता है।

Shocking News: बिहार के बांका से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मैट्रिक की परीक्षा पास करते ही तीन बच्चों की मां देवर संग फरार हो गई। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है और परिजन हैरान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का पति विदेश में रहता है। महिला अपने तीन बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी। महिला के कथित प्रेमी का घर पास में ही है और वह रिश्ते में उसका देवर लगता है।

विदेश में रहता है महिला का पति

बताया जा रहा है कि हाल ही में उस लड़के ने बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास की है। लड़के के परिवार वालों का कहना है कि वह काम में हाथ बंटाने के लिए उनके घर जाया करता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और यह रिश्ता प्रेम-प्रसंग में बदल गया। लेकिन इस इसका किसी को अंदाजा तक नहीं हुआ। गांव के लोग इस रिश्ते को लेकर हैरान हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम का कहर, 13 उड़ानें डायवर्ट, शाम तक रह सकती है दिक्कत

नाबालिग देवर के साथ फरार हुई महिला

शंभुगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि महिला और नाबालिग लड़के के फरार होने के मामले की जांच की जा रही है और दोनों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि महिला बालिग है लेकिन लड़का अभी नाबालिग है, इसलिए इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

यह घटना गांव में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है और लोग इस अजीब रिश्ते को लेकर हैरान हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी