सुसाइड करने पहुंची लड़की, रेलवे ट्रैक पर बैठे-बैठे आ गई नींद और फिर...

Published : Sep 11, 2024, 08:55 AM ISTUpdated : Sep 11, 2024, 09:21 AM IST
railway track bihar

सार

मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन पर एक युवती जान देने के लिए पटरी पर लेट गई, लेकिन उसे नींद आ गई। ट्रेन ड्राइवर ने उसे देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसकी जान बचाई।

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन पर एक युवती जान देने के लिए पटरी पर लेट गई, ट्रेन के इंतजार में उसे कब नींद आ गई, पता ही नहीं चला, जब ट्रेन आई तो ड्राइवर ने पटरी पर सोई लड़की को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए अन्यथा लड़की की मौत हो जाती। ट्रेन रोकने के बाद जब उसे पटरी से हटाया जा रहा था तो वह हटाने को तैयार नहीं थी इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर जबरदस्ती लड़की को पटरी से हटाया गया तो वह चीखने-चिल्लाने लगी, उसका कहना था कि आपको क्या दिक्कत है छोड़िए मुझे मुझे मरना है। 

प्रेम प्रसंग का निकला मामला

जानकारी के अनुसार-सुसाइड करने पहुंची लड़की एक युवक से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती है। लेकिन लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। जिसके बाद लड़की ने आत्महत्या करने की ठान ली और रेलवे ट्रैक पर जाकर सो गई। जब ट्रेन उस ट्रैक पर पहुंची तो ट्रेन के ड्राइवर ने वहां लेटी लड़की को देख लिया, हालांकि वह तब तक सो चुकी थी, पहले तो ट्रेन के चालक ने उसे हटाने की कोशिश की, तेकिन जब वह नहीं हटी तो लोगों की मदद से उसे रेलवे ट्रैक से हटाया गया।

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई 

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है लोगों का कहना है कि जब तक किसी का बुलावा ऊपर से नहीं आता है तब तक इंसान चाह कर भी मर नहीं सकता, ऐसा ही कुछ इस लड़की के साथ हुआ है, वह सुसाइड करना चाहती थी लेकिन अभी उसकी मौत नहीं लिखी थी, यही कारण है कि रेलवे पटरी पर सोने के बाद भी उसकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें : टाइगर देखने गए 10 पर्यटकों का अचानक हुआ मौत से सामना...जीवन भर रहेगा याद

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान