नशे की लत का कहरः बिहार में जहरीली शराब के सेवन करने से गई 5 की जान 2 दर्जन लोगों की बिगड़ी हालत

बिहार में नशे की लत ने एक बार फिर कहर बरपाया। राज्य के मोतीहारी शहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की जान चली गई। वहीं करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मोतीहारी (motihari news). बिहार में नितीश कुमार की सरकार बनने के बाद शराब बंदी कानून लागू कर दिया गया। लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में शराब ने कहर बरपा दिया है। राज्य में एक बार फिर से जहरीली शराब का सेवन करने के चलते 5 लोगों की जान चली गई है। वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इलाज के लिए लोगों ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने शराब का सेवन किया था। फिलहाल गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना मोतीहारी शहर के लक्ष्मीपुर गांव की है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

खुद के मुंह से कबूली शराब पीने की बात

Latest Videos

दरअसल लक्ष्मीपुर गांव के कुछ पुरुषों ने बीती रात कहीं से अवैध शराब का जुगाड़ लगा छुपकर नशे का सेवन किया। इसके बाद उन सभी की हालत बिगड़ने लगी। जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 12 लोगों की हालत बिगड़ते देख उनको तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पहुंचने पर उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि उनकी ऐसी हालत शराब पीने के वजह से हुई है। डॉक्टरों ने उनकी बात सुनकर इलाज शुरू करने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। जहरीली शराब के सेवन से जान गंवाने वालों की पहचान रामेश्वर राम, ध्रुव पासवान, अशोक पासवान, छोटू पासवान और अन्य के रूप में हुई। इनमें से कुछ इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया तो कुछ की इलाज के समय जान गई।

प्रदेश में लागू है शराब बंदी

बिहार में अप्रैल 2016 से सीएम नितीश कुमार की लीडरशिप वाली सरकार ने शराब की ब्रिक्री और सेवन पर बैन लगा दिया था। इसका असर ये हुआ कि महिलाओं ने तो इसका खुलकर स्वागत हुआ। पर वहीं नशे के आदि हो चुके पुरुष परेशान होने लगे। इसके बैन के चलते प्रदेश में शराब की काला बाजारी के साथ अवैध रूप से शराब बनाने का काम बढ़ गया। ये नकली शराब इतनी घातक होती है कि इसके सेवन के बाद से मौतों का सिलसिला जारी है।

प्रदेश में यह पहला मौका नहीं है जब अवैध शराब ने लोगों की जान ली हो। इसके पहले भी पिछले साल ही दिसंबर महीने में छपरा में जहरीली शराब पीने से करीब 80लोगों की जान चली गई थी। वहीं जनवरी 2023 में ही एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक्शन लेते हुए प्रदेश में 16 शराब माफिआओं को अरेस्ट किया था।

इसे भी पढ़े- शराब पीने से पति-पत्नी समेत 4 की मौत, पुलिस का दावा- नहर में फेंकी गई पेटी से निकालकर पी थी अवैध शराब

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts