मोतीहारी (motihari news). बिहार में नितीश कुमार की सरकार बनने के बाद शराब बंदी कानून लागू कर दिया गया। लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में शराब ने कहर बरपा दिया है। राज्य में एक बार फिर से जहरीली शराब का सेवन करने के चलते 5 लोगों की जान चली गई है। वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इलाज के लिए लोगों ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने शराब का सेवन किया था। फिलहाल गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना मोतीहारी शहर के लक्ष्मीपुर गांव की है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
खुद के मुंह से कबूली शराब पीने की बात
दरअसल लक्ष्मीपुर गांव के कुछ पुरुषों ने बीती रात कहीं से अवैध शराब का जुगाड़ लगा छुपकर नशे का सेवन किया। इसके बाद उन सभी की हालत बिगड़ने लगी। जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 12 लोगों की हालत बिगड़ते देख उनको तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पहुंचने पर उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि उनकी ऐसी हालत शराब पीने के वजह से हुई है। डॉक्टरों ने उनकी बात सुनकर इलाज शुरू करने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। जहरीली शराब के सेवन से जान गंवाने वालों की पहचान रामेश्वर राम, ध्रुव पासवान, अशोक पासवान, छोटू पासवान और अन्य के रूप में हुई। इनमें से कुछ इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया तो कुछ की इलाज के समय जान गई।
प्रदेश में लागू है शराब बंदी
बिहार में अप्रैल 2016 से सीएम नितीश कुमार की लीडरशिप वाली सरकार ने शराब की ब्रिक्री और सेवन पर बैन लगा दिया था। इसका असर ये हुआ कि महिलाओं ने तो इसका खुलकर स्वागत हुआ। पर वहीं नशे के आदि हो चुके पुरुष परेशान होने लगे। इसके बैन के चलते प्रदेश में शराब की काला बाजारी के साथ अवैध रूप से शराब बनाने का काम बढ़ गया। ये नकली शराब इतनी घातक होती है कि इसके सेवन के बाद से मौतों का सिलसिला जारी है।
प्रदेश में यह पहला मौका नहीं है जब अवैध शराब ने लोगों की जान ली हो। इसके पहले भी पिछले साल ही दिसंबर महीने में छपरा में जहरीली शराब पीने से करीब 80लोगों की जान चली गई थी। वहीं जनवरी 2023 में ही एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक्शन लेते हुए प्रदेश में 16 शराब माफिआओं को अरेस्ट किया था।
इसे भी पढ़े- शराब पीने से पति-पत्नी समेत 4 की मौत, पुलिस का दावा- नहर में फेंकी गई पेटी से निकालकर पी थी अवैध शराब
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।