'पटना एसएसपी रंगदारी सेल से बोल रहे हैं...' फोन पर बोले ठग और इस बड़े अफसर के साथ कर दिया कांड

बिहार में साइबर ठग जालसाजी के नित नये तरीके ईजाद कर रहे हैं। राजधानी के एक बड़े अफसर के पास धमकी भरी कॉल आई। कॉलर ने खुद की पहचान पटना एसएसपी रंगदारी सेल के कर्मचारी के रूप में बताई और अफसर को धमकाते हुए कहा।

पटना। बिहार में साइबर ठग जालसाजी के नित नये तरीके ईजाद कर रहे हैं। राजधानी के एक बड़े अफसर के पास धमकी भरी कॉल आई। कॉलर ने खुद की पहचान पटना एसएसपी रंगदारी सेल के कर्मचारी के रूप में बताई और अफसर को धमकाते हुए कहा तुमने अपने पद पर रहते हुए बहुत काली कमाई की है। एक लाख रुपये दो नहीं तो केस हो जाएगा। अफसर भी ठगों के झांसे में आ गए और यूपीआई के जरिए 50 हजार रूपये दे दिए। अब उन्होंने थाने में ठगी के इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

15-16 बार कॉल कर दी धमकी

Latest Videos

ठगी का शिकार होने वाले अफसर एडमिनिस्ट्रेटर जनरल ऑफ बिहार अनिल कुमार सिन्हा हैं। उनके अनुसार, वह 13 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में थे। उसी समय उनके मोबाइल पर 9570989300 नंबर से ठगों का फोन आया। ठग उन पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे। साइबर जालसाजों ने उनसे पैसा वसूलने के लिए 15-16 बार कॉल कर धमकी दी। ठग खुद को पटना एसएसपी रंगदारी सेल का कर्मचारी बता रहा था।

यह धमकी देकर वसूला पैसा

सिन्हा का कहना है कि कॉलर ने उनसे कहा कि आप अपने पद पर रहते हुए खूब गलत कार्य कर रहे हैं। ठगों ने सिन्हा से यह कहकर एक लाख रूपये मांगे कि यदि वह पैसे नहीं देंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर हो जाएगी और उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। सिन्हा ने ट्रूकॉलर पर कॉलर का नम्बर देखा तो उस पर एएसआई मोहम्मद खान दर्शा रहा था। ठगों ने सिन्हा पर पैसों के लिए इतना दबाव बनाया कि उन्होंने उनके दिए गए नम्बर पर यूपीआई के जरिए 50 हजार रूपये भेज दिए। जिस बैंक खाते में उन्होंने यूपीआई के जरिए पैसा भेजा था। वह एकाउंट फिरोज खान के नाम का है। बहरहाल, मामले की शिकायत पटना के गांधी मैदान थाने में दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है किसी ने रंगदारी सेल के नाम का दुरुपयोग किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वह कानून की गिरफ्त में होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui