रॉबरी का VIDEO: हथियार लेकर घुसे 5 बदमाश, 2 गार्ड को किया शूट, एक की गई जान, लूट ले गए 12 लाख

बिहार के सारण शहर के सोनपुर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 2 दर्जन से अधिक बदमाशों ने दनादन गोलियां बरसाते हुए डाका डाला। इस दौरान 2 होमगार्डों को भी लगी गोली। एक की गई जान एक गंभीर घायल।

Contributor Asianet | Published : Apr 13, 2023 9:29 AM IST / Updated: Apr 13 2023, 03:57 PM IST

सारण (saran). बिहार के सारण शहर के सोनपुर इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 2 दर्जन बदमाशों ने डीआरएम ऑफिस के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक से दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बैंक में घुसने के बाद आरोपियों ने दनादन गोलियां बरसाते हुए  दो गार्ड को घायल किया और 12 लाख रुपए लूट ले गए। घटना के बाद शाखा में मची अफरा तफरी। आरोपियों को पकड़ने के लिए सारण पुलिस ने की नाकाबंदी। घायल को पहुंचाया हॉस्पिटल।

बैंक के अंदर घुसे 5 बदमाश, बंदूक निकाली और..

सुबह बैंक खुलने के बाद 12 बजे करीब दो दर्जन बदमाश अपराधी बैंक के पास पहुंचे जिनमें से 5 आरोपी  बैंक के अंदर गए। माहौल देखा और छुपे हुए हथियार निकाल शुरू किया अपना काम। इसी दौरान बदमाशों को रोकने के लिए दो होमगार्ड आगे बढ़े तो उनको भी गोली मार दी जिसके चलते एक गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने बैंक से करीब 12 लाख रुपए लूटे गार्ड की बंदूक उठाई और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद घायल गार्ड को PMCH में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी में जान गंवाने वाले गार्ड की पहचान महेश साह (55 साल)  वहीं घायल गार्ड नरेश राय के रूप में हुई है। दोनो ही एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे है।

जब तक कुछ समझ पाते चलने लगी गोलियां

बैंक के अंदर बैठे बैंक कर्मचारी दहशत में है। उनका कहना है कि रोज की तरह बैंकिंग का काम चल रहा था। लोग लेनदेन कर रहे थे। तभी नकाब पहने 4-5 लोग घुसे पहले माहौल देखा फिर बंदूक निकाल कर हमला दिया। गार्डों को भी गोली मार दी।  बैंक के अंदर गोलियां चलते देख अंदर बैठे लोगों में डर के मारे चीख पुकार मच गई।

सीसीटीवी की मदद से तलाश रही आरोपी

घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सारण एसपी गौरव मंगला भी पहुंचे। सबसे बड़ा सवाल है कि डीआरएम ऑफिस में आरपीएफ की सुरक्षा रहती है इसके बाद भी इतनी बड़ी घटना हुई कैसे। हालांकि इस पूरे मामले में आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।

इसे भी पढ़े- 10 बजे बैंक खुला-11 बजे कंबल वाले शख्स ने लूट लिए 10 लाख रु., देखें रॉबरी का LIVE CCTV

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना